New Year 2026 Vacation Plan: हर साल की तरह यह साल भी अपनी गति से आगे बढ़ता हुआ अब दिसंबर की ठंड और उत्सवों के मौसम के करीब पहुंच चुका है. जैसे-जैसे सर्दियों की शुरुआत होती है, मन में एक सवाल बार-बार गूंजने लगता है- नया साल आखिर कहां मनाएं?
नया साल सिर्फ पार्टी की रात नहीं, बल्कि पूरे साल की भागदौड़ से थोड़ा विराम लेकर खुद को रीफ्रेश करने और नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने का मौका होता है. इसलिए जगह कोई भी चुनें, बस ऐसा प्लान बनाएं जिससे आपको सुकून, खुशी और नई ऊर्जा मिले.
अगर आप 31 दिसंबर 2025 की रात को वाकई यादगार बनाना चाहते हैं, तो अभी से अपनी New Year 2026 Vacation Planning शुरू कर दीजिए. अच्छी प्लानिंग ही एक परफेक्ट पार्टी नाइट और बेहतरीन शुरुआत का राज है.
शिमला – बर्फ में नया साल मनाने का जादुई एहसास
अगर आपका मन करता है कि नए साल का स्वागत बर्फबारी के बीच हो, तो शिमला से बेहतर जगह कोई नहीं. सर्दियों में यह हिल स्टेशन सफेद चादर में ढका हुआ किसी खूबसूरत पोस्टकार्ड जैसा नजर आता है. मॉल रोड की चमक-दमक, रोशनी से सजी गलियां और बर्फ में नाचते-गाते लोग आपको एक अलग ही फेस्टिव वाइब देंगे. कपल्स हों या दोस्तों का ग्रुप शिमला सभी के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है. यहां आप बोनफायर, मॉल रोड पार्टी, और क्राइस्ट चर्च जैसे खूबसूरत स्थलों का आनंद ले सकते हैं.
गोवा – पार्टी, बीच और अनलिमिटेड मस्ती
नए साल की बात हो और गोवा की चर्चा न आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है! 31 दिसंबर की रात गोवा की बीच पार्टियां अपनी धमाकेदार एनर्जी, डांस फ्लोर, विदेशी संगीत और ज़बरदस्त आतिशबाजी के लिए मशहूर हैं. अगर आप पार्टी लवर हैं, तो गोवा आपका ड्रीम डेस्टिनेशन है. यहां आप बीच पार्टी, सनसेट डिनर, और बीच कैंपिंग का अद्भुत अनुभव ले सकते हैं, जो रात को और भी खास बना देंगे.
मनाली – एडवेंचर और शांति का डुअल कॉम्बो
अगर आप चाहते हैं कि नए साल की रात में पार्टी भी हो और सुकून भी, तो मनाली आपके लिए एकदम सही विकल्प है. यहां का कैफे कल्चर, लाइव म्यूजिक, पहाड़ों की शांति और तारों भरी रात मिलकर एक यादगार अनुभव देते हैं. मनाली की ट्रिप में आप कसोल, सोलंग वैली, और लाइव कैफे म्यूजिक का मज़ा जरूर लें. एडवेंचर ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग भी न्यू ईयर ट्रिप को खास बनाते हैं.
जयपुर – रॉयल अंदाज में नए साल की शुरुआत
अगर आप नए साल का स्वागत शाही माहौल में करना चाहते हैं, तो जयपुर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां के हेरिटेज होटल, पारंपरिक सजावट, राजस्थानी संगीत और लज़ीज खाना नए साल की रात को वाकई खास बना देते हैं. परिवार और कपल्स दोनों के लिए जयपुर एक शानदार विकल्प है. यहां आप हवा महल, चोखी ढाणी, और नए साल पर होने वाले फूड फेस्टिवल्स का आनंद ले सकते हैं.

