UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष क्रिसमस का स्वागत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच हो रहा है. 25 दिसंबर को जारी ताजा मौसम रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर व्यापक असर पड़ सकता है. पछुआ हवाओं के सक्रिय रहने और कोहरे की मोटी चादर छाए रहने के कारण कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है. इसका असर यह होगा कि दिन के समय भी धूप कमजोर रहेगी और ठिठुरन बनी रहेगी.
क्रिसमस पर कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने क्रिसमस के दिन प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा छाने की आशंका है, जहां दृश्यता शून्य के करीब तक पहुंच सकती है. इससे खासतौर पर सुबह और रात के समय आवागमन बेहद जोखिम भरा हो सकता है.
प्रभावित जिले: कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा आसपास के क्षेत्र.
कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कुछ अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जहां सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन इलाकों में भी विजिबिलिटी कम रहने से दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ सकता है.
प्रभावित जिले: प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके.
2026 Vrat Tyohar List: बस एक क्लिक में जानिए साल 2026 के सभी शुभ व्रत-त्योहारों की तारीख!
कोल्ड डे की चेतावनी
घने कोहरे के साथ-साथ कई जिलों में सूरज के दर्शन दिनभर दुर्लभ रह सकते हैं. इससे अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है और ठंड का असर दिन में भी बना रहेगा. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रभावित जिले: कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर नगर, रायबरेली और आसपास के इलाके.
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि घने कोहरे और ठंड के इस दौर में अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और सुबह-शाम ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करें. क्रिसमस के दिन पूरे प्रदेश में मौसम की यह चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी रहने की संभावना जताई गई है.

