Seven Horses Painting Benefits: तरक्की, सफलता और पैसा यह तीनों ही चीज ऐसी हैं, जिन्हें पाने के लिए इंसान दिन-रात एक कर देता है. दिन-रात इंसान मेहनत तो करता ही है, वहीं, रातों की नींद तक उड़ा देता है लेकिन कई बार जी-तोड़ मेहनत करने के बावजूद लोगों को उसके सही परिणाम नहीं मिलते हैं. इसके चलते या तो इंसान की किस्मत दोषी होती है या फिर उसके घर में मौजूद वास्तु दोष.
जी हां, जिंदगी में सफलता और तरक्की पाने के लिए जितना आपकी मेहनत मायने रखती है, उतना ही ज्यादा आपके घर का वास्तु दोष भी करता है. घर के वास्तु दोष में मंदिर, फर्नीचर, बेडरूम आदि की दिशाओं से लेकर पेंटिंग की दिशाएं भी निर्भर करती हैं. घर में लगी पेंटिंग्स भी आपके भाग्य का निर्धारण करती हैं. इनमें सबसे ज्यादा फेमस है ‘सात घोड़े वाली पेंटिंग’.
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग जिंदगी के सोए हुए लक को जगाने के लिए सात घोड़ों वाली पेंटिंग लगते हैं. उनकी जिंदगी और सफलता में किसी तरह की बाधा ना आए, इसके लिए लोग ऐसी पेंटिंग लगते हैं लेकिन कई बार सात घोड़े की पेंटिंग से जुड़े कुछ नियम ना मालूम होने की वजह से इंसान भाग्य की बजाय दुर्भाग्य को ही आमंत्रित कर लेता है. कई बार आपके घर में लगी पेंटिंग ही आपके लिए अनलकी साबित हो सकती है.
अगर आते हैं ऐसे सपने तो समझिए मां लक्ष्मी आप पर बड़ी प्रसन्न हैं!
सोई किस्मत जगा देती हैं सात घोड़ों की पेंटिंग
वास्तु शास्त्र में सात घोड़े की पेंटिंग को घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है. इसे लगाने से न केवल लक्ष्मी का आगमन होता है बल्कि घर में सुख शांति का माहौल बना रहता है. इंसान को मान सम्मान मिलता है और जिंदगी में उसकी खूब तरक्की होती है हालांकि यह सब पाने के लिए आपको सफेद घोड़े की तस्वीर को सही दिशा में भी लगाना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी जिंदगी में कई सारी दिक्कतें आ जाएंगीं. दौड़ते हुए घोड़ों को सफलता, प्रगति और ताकत का प्रतीक माना जाता है. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह तस्वीर सफलता और प्रगति के नए रास्ते खोलती है. दरअसल, अंक 7 को हिंदुओं में बेहद ही शुभ बताया गया है.
इस वजह भगवान को चढ़ाई जाती है दूर्वा घास, लोगों को आज तक नहीं पता असली महत्व
धन की कमी नहीं होने देती सात घोड़ों की पेंटिंग
आपने सुना होगा शादी में सात फेरे लिए जाते हैं, इंद्रधनुष के रंग भी सात होते हैं और साथ ही सप्ताह में दिन भी सात ही होते हैं. ऐसे में सात घोड़े की तस्वीर आपके सोए हुए भाग्य को जगा देती है लेकिन इसके लिए आपको सात घोड़े की तस्वीर सही दिशा में और सही तरीके से लगानी होगी. अगर आप अपने घर के लिविंग रूम में सात घोड़ों की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो यह काफी शुभ होगा. ऐसा करने से जिंदगी में धन-दौलत की कमी नहीं होती है और तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं. वैसे तो 7 घोड़ों की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाना फलदाई माना जाता है लेकिन अगर आप ऑफिस में से लगाना चाहते हैं तो इसे दक्षिण दिशा में लगाइए. ऐसा करने से तरक्की के तगड़े योग बनते हैं. जो लोग अपने घर पर सात घोड़े की तस्वीर को दौड़ते हुए लगाते हैं, उनके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है और कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. घर पर सात घोड़े की दौड़ती हुई तस्वीर लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.
Shakun Apshakun: क्यों बड़ा अपशकुन है उबलते दूध का गिरना, मिलते लगते हैं ऐसे संकेत
न लगाएं इस तरह की सात घोड़ों की पेंटिंग
अगर आप अपने घर में सात घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी घर में संकटों का बदला टूट सकता है.
घर में सात घोड़ों की तस्वीर लगाते समय ध्यान रखें कि किसी भी घोड़े में लगाम न बंधी हो.
जब भी कभी सात घोड़ों वाली पेंटिंग लगाएं तो उसमें किसी भी घोड़े का चेहरा गुस्साता या गुर्राता हुआ ना हो, इससे घर के सदस्यों में लड़ाई बढ़ती है.
सात घोड़ों की तस्वीर लगाते समय ध्यान रखें कि सभी का चेहरा एकदम साफ-साफ नजर आ रहा हो.
कभी भी घर में अकेले घोड़े की तस्वीर ना लगाएं, ऐसा करने से जिंदगी में रुकावटें आ सकती हैं.
जब भी कभी सात घोड़ों की तस्वीर लगाएं तो वह सभी एक ही दिशा में भाग रहे हों. अलग-अलग दिशा में भागते घोड़ों की तस्वीर अशुभ मानी जाती है.
घर में सात घोड़ों की तस्वीर लगाते समय ध्यान रहे कि सभी घोड़े का रंग सफेद होना चाहिए. यह शांति और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
सात घोड़ों की तस्वीर हमेशा गतिमान अवस्था में होनी चाहिए लेकिन कभी भी वे घोड़े किसी युद्ध स्थल में ना हों.
घर में कभी भी ऐसे घोड़े की तस्वीर ना लगे जो कि रथ खींच रहे हों. ऐसा अशुभ माना जाता है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.