Video: निर्जीवों में जान डालकर लोगों को हंसा-हंसा कर पागल कर रहे बिहार के राहुल सिन्हा
bihar viral video

Video: निर्जीवों में जान डालकर लोगों को हंसा-हंसा कर पागल कर रहे बिहार के राहुल सिन्हा

Viral Video: कभी अंडे बोलते हैं तो कभी टमाटर बोलते हैं, कभी फ्रिज बोलने लगता है तो कभी घर का टेलीविजन बोलने लगता है… ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वायरल वीडियोज कह रहे हैं, जो की सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट thethar_puns से शेयर किए जाते हैं. इंस्टाग्राम का यह अकाउंट बिहार के राहुल सिंह का है, जिनके वीडियो आपको हंसा हंसा कर पागल कर सकते हैं. अगर आप में हंसने की क्षमता है तो ही आप इन वीडियोज को देखिएगा.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं लेकिन बिहार के राहुल सिन्हा ने जो तरीका अपनाया है, वह बेहद ही यूनिक और मजेदार है. उनके सारे वीडियो में वह अपने घर के चीजों से बातें करते हैं. जो भी चीजें उनसे बातें करती हैं, उनके बोलने का अंदाज इतना ज्यादा फनी है कि लोगों की हंसी रूकती ही नहीं है.

राहुल सिन्हा के घर की हर एक चीज बोलती है. फिर वह चाहे झाड़ू हों, बर्तन हों, उनका चश्मा हो, मोबाइल हो, सब्जियां हो, कपड़े हो या फिर कुछ और हर एक निर्जीव चीज में राहुल सिन्हा मजेदार आवाज डाल कर उन्हें सजीव बना देते हैं और उसके बाद बातों का जो मजेदार दौर चालू होता है, वह लोगों को खूब पसंद आता है.

सोशल मीडिया पर राहुल सिंह के वीडियोज इतने ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं कि उन पर मिलियंस की संख्या में व्यूज और लाइक्स आते हैं. कई वीडियो को तो करोड़ों लोग देख चुके हैं. बिहार के राहुल सिन्हा जिस मजेदार तरीके से अपने घर की चीजों से बातचीत करते हैं, वह अंदाज देखकर आपकी हंसते-हंसते हालत खराब हो जाएगी.

घर पर ही ऐसे बनाएं ‘बनारसी कचौड़ी सब्जी’, खाकर लगेगा घाट के ठेले से खरीदी है!

आप जिस चीज के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं, वह उन चीजों में जान डालकर उनसे बातें करते हैं. हंसी आपको तब सबसे ज्यादा आ जाएगी, जब आप देखेंगे कि राहुल सिंह के घर में उनका कूलर, पंखा, इयरपोड्स से लेकर जूता-चप्पल तक उनसे बातचीत करता है. निर्जीवों में जान डालकर राहुल सिन्हा जिस तरीके से लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं, वह वाकई काबिल तारीफ है.

राहुल सिंह के इन वीडियो को देखकर लोगों का हंसते-हंसते हाल बेहाल हो जाता है. जैसे ही वह कोई भी वीडियो शेयर करते हैं, वैसे ही उसे पर कमेंट और लाइक करने वालों की तो बाढ़ आ जाती है. मजेदार बात तो यह है कि राहुल सिन्हा के घर की जितनी भी चीजें बोलती हैं, वह उन्हें ‘मालिक’ कह कर बुलाती हैं. ऐसे में ज्यादातर कमेंट करने वाले लोग उन्हें मालिक ही कहते हैं.

Scroll to Top