Most Rich Beggars of Lucknow: एक समय था, जब भीख मांगने को बड़ी ही दिन-हीन दृष्टि से देखा जाता था. इसे सबसे बड़ा मजबूरी वाला काम माना जाता था. जब इंसान के पास ना तो कमाई का कोई जरिया होता था और ना ही कहीं से कोई पैसा आता था, तब लोग बेचारे शर्म मजबूरी के चलते भीख मांगना शुरू करते थे हालांकि इससे उनके कोई काम नहीं होते थे लेकिन हां पेट जरूर पल जाता था लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे अब भीख मांगना एक बिजनेस का रूप बन चुका है.
आजकल तो लोग प्रोफेशनल भिखारी की ट्रेनिंग लेकर के महीना का लाखों रुपये कमा रहे हैं. जी हां, इतनी कमाई तो शायद कोई नौकरी में भी ना कर पाए लेकिन यह भिखारी केवल तीन-चार घंटे में ही महीने में ही 70-80-90 हजार रुपये तक कमा लेते हैं. दरअसल हाल ही में भारत में कुछ सर्वे हुए हैं और भिखारी की धरपकड़ अभियान में कुछ पूछताछ की गई. इसके बाद जो आंकड़े सामने आए, उसे बड़े-बड़े लोग भी हैरान रह गए.
भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाने पर मजबूर हुआ अमेरिकी, इंडियन लड़की संग किया जहर डांस
दरअसल कई ऐसे तथ्य भी सामने आए, जिन्हें जानने के बाद आपका मन भी करेगा कि आप अपनी जॉब को छोड़ दें और भीख मांगने का काम शुरू कर दें. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में सबसे ज्यादा अमीर भिखारी देश के सबसे बड़े सुूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं. लखनऊ के भिखारियों की मंथली कमाई जानकर आपको अपनी नौकरी से ही नफरत होने लगेगी.
कितनी करते हैं कमाई
लखनऊ में नगर निगम, डूडा और समाज कल्याण विभाग ने एक खास सर्वे करवाया. इसमें जब शहर के 5000 से अधिक भिखारियों की जांच की गई तो झटका देने वाले तथ्य सामने आए. दरअसल, यह सर्वे इन भिखारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए करवाया गया था लेकिन जो सच्चाई सामने आई, उसके बाद तो अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक ग.ई कई भिखारी तो ऐसे ,थे जिनके पास पैन कार्ड और स्मार्टफोन भी निकले इसके बाद पता चला कि लखनऊ में तमाम भिखारी ऐसे हैं, जो की महीने में 90000 से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और इतना ही नहीं यह लोग वीकेंड पर वीक ऑफ भी लेते हैं.
जिंदगी में कभी बाइक पर नहीं बैठेगी यह लड़की, Video देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट
किसे मिलती है ज्यादा भीख
सर्वे के मुताबिक, पुरुषों के मुकाबले महिला भिखारियों को ज्यादा भीख मिलती है. खास करके अगर वह प्रेग्नेंट है या फिर उनके साथ में कोई बच्चा है तो उनकी एक दिन की कमाई 3000 से 5000 तक हो जाती है. कुछ लोग तो इन पर दया खाकर इन्हें कपड़े और पैसे के साथ-साथ खाना भी दे जाते हैं. सबसे ज्यादा भिखारी की संख्या चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिलती है. लखनऊ के कई भिखारियों ने तो भीख मांग के अपने अकाउंट में लाखों रुपये जमा कर लिए हैं इतना ही नहीं इन भिखारियों का टीम से कहना है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं चाहिए उन्हें बस ही भीख मांगने की परमिशन चाहिए.