40 की उम्र में मेकअप से पहले ध्यान दें ये बातें, लोग कहेंगे- 16 साल की लग रही

Lifestyle News: आजकल ज्यादातर महिलाओं और लड़कियों को मेकअप करना पसंद है. कहते हैं कि मेकअप से खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं लेकिन सच तो यह भी है कि अगर कोई गलत मेकअप कर ले तो वह इंसान भद्दा, बदसूरत और बूढ़ा भी दिख सकता है.

दरअसल जिन लोगों को मेकअप करने का सही तरीका नहीं पता होता है, कई बार वह मजाक के पात्र बन जाते हैं लेकिन आज आपको कुछ खास मेकअप हैक्स बताएंगे, जिनकी सहायता से आपका चेहरा नेचुरल तरीके से तो ग्लो करेगा ही, वही 40 की उम्र में आप 20 की भी नजर आएंगी. यह मेकअप ट्रिक्स आपकी स्किन को हेल्दी के साथ-साथ यंग लुक भी देते हैं.

बार-बार होठों पर जीभ फेरने वालों के लिए बुरी खबर, हो जाएं सतर्क

ऐसे करें स्किन को तैयार
अगर आपकी उम्र 40 है तो अपनी स्किन पर मेकअप लगाने से पहले आपको अपनी स्किन को तैयार करना चाहिए. ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन पर एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. ध्यान रखें अगर अपना मेकअप शुरू करने जा रही है तो उससे करीब 10 मिनट पहले आपको हाइड्रेटिंग क्रीम लगानी है. मान लीजिए अगर आपकी स्किन में बहुत सारे छेद हैं तो आपको पोर-मिनिमाइजिंग प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो हाइड्रेटिंग प्राइमर आपकी स्किन को सॉफ्ट ग्लोइंग बनाने में सहायता कर सकता है.

कम करें फाउंडेशन का यूज
फाउंडेशन का नाम लेते ही लोगों के चेहरे पर एक अलग चमक आती है लेकिन कुछ लोग गोरा या नेचुरल देखने के लिए बहुत अधिक फाउंडेशन चेहरे पर थोप लेते हैं. इससे उनके चेहरे की फाइन लाइंस और झुर्रियां उभर कर नजर आने लगती हैं. ध्यान रखें फाउंडेशन को हमेशा थोड़ी सी मात्रा में लेना चाहिए और हल्के हाथों से चेहरे पर ब्लंड करना चाहिए.

आइब्रो को करें हाईलाइट
कई बार देखा जाता है महिलाएं और लड़कियां मेकअप करते समय चेहरे पर तो ध्यान देती हैं लेकिन आइब्रो को इग्नोर कर देती हैं. ध्यान रखें अगर आइब्रो ठीक तरह से शेप में सेट हैं तो वह चेहरे को खास लुक देती हैं और आंखों पर उभार दिखाती है. ऐसे में हमेशा अपने आइब्रोज को गहरे भूरे या हल्की काले रंग की पेंसिल के साथ सेट करना चाहिए.

घर पर आए ‘नकारात्मक मेहमान’ को पहचानने के आसान तरीके

न लगाएं आंखों पर ग्लिटर
ध्यान रखें अगर आप 40 की हैं या फिर 40 की उम्र पार कर चुकी हैं तो आपको आंखों पर ग्लिटर नहीं लगना चाहिए क्योंकि यह अधिक उम्र की औरतों पर सूट नहीं करता है. हां, आंखों पर लाइट मेकअप और लिपस्टिक डार्क यूज करनी चाहिए. अगर आप गलती से भी आंखों पर ग्लिटर ज्यादा हाईलाइट कर लेती हैं तो इससे आंखों की झुर्रियां साफ-साफ नजर आने लगेंगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version