delhi police

दिल्ली पुलिस में जल्द होंगी बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा पद, जानें डिटेल्स

Delhi Police Recruitment: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में नौकरी का सपना देखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस में जल्द ही 13000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली जाएंगी. दिल्ली पुलिस की यह सारी भर्तियां जूनियर रैंक पर होगीं.

LG आवासस (राजनिवास) के अनुसार, अगले साल जुलाई तक दिल्ली पुलिस में 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. राज निवास के मुताबिक, इनमें से करीब 3521 पदों पर दिसंबर 2023 तक भर्ती पूरी की जाएगी. वहीं, 13013 पदों पर जुलाई तक अगले साल भर्ती की जाएंगी.

खत्म हुई दिवाली-छठ पर घर जाने की टेंशन, भारतीय रेलवे ने किया 283 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें डिटेल्स

एलजी वीके सक्सेना ने इन सभी खाली पदों को भरने और महिला उम्मीदवारों को पर्याप्त पदों पर सिलेक्ट करने के लिए निर्देशित किया है. इतने पदों में से हेड कांस्टेबल के पद पर 559 पुरुष, वहीं, 276 महिला के पद भरे जाएंगे. कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर 1411 भर्ती की जाएंगी. हेड कांस्टेबल (AWTO-TPO) के 573 पुरुष और 284 महिला पद हैं. इनके अलावा 418 फोटोग्राफर, ड्राफ्टमैन, स्टोर क्लर्क, मास्ट लास्कर, MT स्टोर रूम, एम्टी हेल्पर, असिस्टेंट, फिटर, रेडियो टेक्नीशियन समेत अन्य टेक्निकल पद भी शामिल है.

मुझे सफल खुद से ज्यादा, दूसरों के लिए होना है!

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के अकाउंटेंट ऑफिसर की पदोन्नति और नियमितीकरण को भी मंजूरी दे दी है. राज निवास ने बताया है कि अलग-अलग ग्रेड के करीब 27 अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी मिल गई है. इनमें 13 सीनियर अकाउंटेंट ऑफिसर शामिल हैं, जो कि संविदा पर काम कर रहे हैं. इनका नियमितीकरण 4 अक्टूबर से कर दिया गया था.

error: Content is protected !!
Scroll to Top