RRC ECR Recruitment 2023: अगर आप रेलवे में नौकरी की चाह रखते हैं और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद ही अच्छी खबर है. दरअसल भारतीय रेलवे ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली है. इन पदों के लिए कैंडीडेट्स 9 दिसंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. ये सभी पद पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत अलग-अलग डिविजनों/इकाइयों में भरे जाएंगे कैंडिडेट भारतीय रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे ने कई अप्रेंटिस पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के अंतर्गत अप्रेंटिस के कुल 1832 खाली पद भरे जाएंगे. इसमें दानापुर मंडल में 675 पद, धनबाद डिवीजन में 156, सोनपुर डिवीजन में 47, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रभाग में 518, समस्तीपुर में 81, सवारी गाड़ी मरम्मत कारखाना में 110, प्लांट डिपो/पंडित दीनदयाल उपाध्याय में 135, समस्तीपुर/यांत्रिक कारखाना में कुल 110 पद शामिल हैं.
कितनी होनी चाहिए योग्यता
जो भी कैंडिडेट इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनका 50 फीसदी नंबरों के साथ दसवीं पास होना बेहद जरूरी है. इसके साथ-साथ अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होना बेहद जरूरी है. योग्यता के लिए और क्या-क्या चाहिए, इसके लिए कैंडिडेट रेलवे की तरफ से जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते आवेदन
कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा
इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच निर्धारित की गई है. ओबीसी वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में तीन साल और एसटी-एससी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
लखपति बना देंगे गोबर से बने ये प्रोडक्ट्स, विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही डिमांड
स्टेप्स में जानी अप्लाई करने का तरीका
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करना है और वहां पर रजिस्ट्रेशन करना है. इसके बाद वहां पर मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और सबमिट कर देना है.
Organic Garlic Farming: लहसुन की ऑर्गेनिक खेती से बनें लखपति, हर साल में होगी डबल कमाई
बता दें कि इन सभी पदों पर कैंडिडेट का चयन बिना किसी परीक्षा के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बनी मेरिट के जरिए किया जाएगा. हां, जो भी अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे, उनको मेडिकल परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. तो अगर आप रेलवे के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो देर मत कीजिए, तुरंत ही अप्लाई कर दीजिए.