DSSSB Recruitment 2024: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी का मौका ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए बहुत ही शानदार खबर आई है. दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी कि DSSSB ने राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ की बंपर भर्तियां निकली हैं.
जानकारी के अनुसार, इनके माध्यम से कुल 567 खाली पद भरे जाने हैं. इनमें समाज कल्याण, योजना विभाग, महिला एवं बाल विकास समेत कई अन्य विभाग शामिल हैं. कौन से विभाग में कितने पदों पर भर्ती होनी है, आपको डिटेल्स बताते हैं-
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड – 13 पद
समाज कल्याण – 99 पद
योजना विभाग – 13 पद
महिला एवं बाल विकास – 194 पद
डायरेक्ट्रेट ऑफ ट्रेनिंग, यूटीसीएस – 12 पद
भूमि एवं भवन विभाग – 7 पद
प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा – 86 पद
विधान सभा सचिवालय – 32 पद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी – 16 पद
लेखापरीक्षा निदेशालय – 4 पद
दिल्ली अभिलेखागार – 3 पद
डायरेक्ट्रेट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स – 13 पद
पुरातत्व – 6 पद
कानून, न्याय और विधायी मामले – 5 पद
प्रिंसिपल अकाउंट्स ऑफिस – 64 पद
इतनी कम लागत में घर बैठे शुरू करें ‘चप्पल’ बनाने का बिजनेस, मुनाफा इतना कि जलेंगे रिश्तेदार
DSSSB Recruitment 2024: क्या है ऑनलाइन आवेदन की तारीख
DSSSB एमटीएस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों के लिए उम्मीदवार 8 फरवरी से ही अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर रहे हैं. इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर रहे हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2024 ही है.
शुरू करें मुल्तानी मिट्टी का ये बिजनेस, घर आएगा छप्परफाड़ पैसा, कम खर्च में होगी मोटी कमाई
DSSSB Recruitment 2024: क्या है शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
DSSSB एमटीएस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो केवल दसवीं पास का सर्टिफिकेट मांगा गया है. वहीं आयु सीमा मिनिमम 18 साल और मैक्सिमम 27 साल निर्धारित की गई है. आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट दी गई है. एससी को 5 साल और एसटी को 5 साल की छूट दी गई है.
बड़ी फायदेमंद है बादाम की खेती, सीमित लागत में कर सकेंगे तगड़ी कमाई
DSSSB Recruitment 2024: कैसे होगी चयन प्रक्रिया
इन भारतीयों के अंतर्गत नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. परीक्षा से जुड़े पैटर्न और सिलेबस की जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन से ली जा सकती है. अगर इस परीक्षा में आप सफल हो जाते हैं तो कैंडिडेट को स्किल टेस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बाद में बुलाया जाएगा.