car washing business idea

Business Idea: शुरु करें यह बिजनेस, कम समय में घर आएगी तगड़ी कमाई

Business Idea: आजकल जिसे देखो, वही अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन बिजनेस शुरू करने से पहले लोगों के मन में इस बात का डाउट रहता है कि वह कौन सा बिजनेस शुरू करें कि कम समय में वह मालामाल बन जाएं. उसमें बहुत ज्यादा लागत ना आए और कमाई भी तगड़ी हो. ऐसे में आज बिजनेस आइडिया के सेक्शन में हम आपको एक खास आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि पहले तो आपको मामूली लगेगा लेकिन एक बार आप यह कारोबार शुरू करेंगे तो आपको हर महीने तगड़ी कमाई होना शुरू हो जाएगी. यह बिजनेस से कार वॉशिंग का.

कर वॉशिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसों की भी आवश्यकता नहीं है. इसकी शुरुआत आप ₹25000 से मामूली इन्वेस्ट के साथ कर सकते हैं, जो कि बाद में आपको ₹50000 तक की मासिक कमाई की वापसी करेगी. दरअसल आजकल ज्यादातर लोगों के पास खुद की बड़ी गाड़ियां हैं लेकिन उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह उनकी देखभाल कर सकें. कार वॉशिंग का बिजनेस न केवल आधुनिकता की दौड़ में कार के रख रखाव सेवाओं की डिमांड पूरी करता है बल्कि जब आपका कारोबार एकदम से सही हो जाए तो कार की मरम्मत जैसी सेवाओं को भी शुरू करके इसके स्केलेबिलिटी को उपलब्ध कराने में मदद करता है.

Business Idea: मात्र 50 हजार रुपये में शुरू करें ये आसान 6 बिजनेस, होगी धुआंधार कमाई

अब आप सोच रहे होंगे कि कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू कैसे किया जाए तो चलिए आपको बताते हैं. इसे शुरू करने की दिशा में सबसे पहला कदम आपको एक पेशेवर-ग्रेड मशीन को लेना है. आजकल मार्केट में कई तरह की मशीन उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹12000 से लेकर के ₹1 लाख तक की आती है हालांकि अगर आप इस छोटे पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो भी आपके लिए किफायती ऑप्शन उपलब्ध हैं. दो हॉर्स पावर की मोटर से लैस मशीन की कीमत करीब 14000 रुपये हो सकती है और इससे आपकी शुरुआती ज़रूरतें भी अच्छे से पूरी होंगी. साथ ही इसमें आपको पाइप और नोजल जैसे जरूरी सामान भी लेने होंगे.

कैसे शुरू करें यह बिजनेस
कार वाशिंग मशीन के अलावा आपको दूसरे सामान की खरीद भी करनी है. इसमें वैक्यूम क्लीनर शामिल है. इसकी कीमत 9000 से ₹10000 के बीच आ सकती है. साथ ही आपको दस्ताने, शैंपू, टायर पॉलिश, डैशबोर्ड पॉलिश समेत अन्य साफ सफाई की चीजों को लगभग ₹1700 में खरीदना है. यह सारी चीजें बिजनेस सेटअप में अहम भूमिका निभाती हैं. साथ ही आपको एक खास स्थान को भी चुनना होगा. ध्यान रखें कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना है, जो की स्पेसियस हो लेकिन वहां पर यातायात कम ना हो क्योंकि कई बार जगह के बाहर खड़ी गाड़ियों की वजह से
भीड़भाड़ बढ़ जाती है.

अगर आप चाहते हैं कि इस बिजनेस को शुरुआती दौर में आपके पास बरडन ना पड़े तो आपको किसी मैकेनिक की दुकान के साथ सहयोगी तौर पर खोलना चाहिए. इससे शुरुआती लागत भी कम होगी और आपको स्थानीय बाजार की हो रही हलचल के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी. बता दें कि कार वॉशिंग से होने वाली कमाई अलग-अलग शहरों में अलग होती है. जगह के आधार पर इसकी शुरुआत डेढ़ सौ से ₹500 तक का चार्ज होता है.

Business Idea: रातों-रात किस्मत बदल देगी काले चावल की खेती, होगी दमदार कमाई

बड़े शहरों में स्विफ्ट डिजायर और बलेनो जैसी गाड़ियों को धुलाई की लागत ₹400 से शुरू होती है और एसयूवी की धुलाई के लिए ₹450 का चार्ज लिया जा सकता है. अगर आप हर रोज 7 से 8 कारों को वॉश करते हैं तो औसतन हर वहां पर ढाई सौ रुपये चार्ज अलग से मिल सकता है और आपकी 2 हजार रुपये प्रतिदिन की कमाई हो सकती है. साथ ही आप मोटरसाइकिल की धुलाई भी शामिल कर लेते हैं तो आपको हर महीने 40 साल से ₹50 हजार रुपये आसानी से मिल जाएंगे.

यह ऐसा बिजनेस है जो कि साल के 12 महीने चलता है क्योंकि लोग गाड़ियों का इस्तेमाल साल के 12 महीना करते हैं. ऐसे में यह पूरे साल चलने वाला तगड़ा बिजनेस है, उससे कमाई भी मोटी होती रहेगी.

error: Content is protected !!
Scroll to Top