Business Idea: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर कोई अपना साइड बिजनेस भी शुरू करना चाहता है लेकिन साइड बिजनेस शुरू करने के लिए भी लोगों का मन कहता है कि वह कोई ऐसा काम शुरू करें, जिसमें उन्हें लागत कम लगे और कमाई मोटी हो. अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान बना रहे हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.
आज हम आपको एक ऐसा तगड़ा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको केवल ₹5000 ही निवेश करने हैं और इसके बाद आपको आने वाले समय में बंपर कमाई हो सकेगी. खास बात तो यह है कि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए मोदी सरकार लोगों की सहायता भी कर रही है. यह बिजनेस है कुल्हड़ बनाने का.
Business Idea: सड़क किनारे भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, रातों-रात होगी बंपर कमाई
सभी जानते हैं कि प्लास्टिक के कफ में चाय पीने से तरह-तरह की बीमारियां लोगों में पनप रही हैं. ऐसे में आजकल हर गली और नुक्कड़ पर कुल्हड़ वाली चाय की डिमांड बढ़ रही है. यहां तक की शादी ब्याह में भी कुल्हड़ चाय का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. बहुत ही कम लोग होते हैं, जिन्हें प्लास्टिक के कप में चाय पीना पसंद है. वहीं, कुल्हड़ आजकल सिंगल यूज प्लास्टिक का बेहतर ऑप्शन बन कर उभर कर सामने आया है.
कुल्हड़ बनाने के लिए सरकार खुद ही बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कर रही है. इसकी मदद से बड़ी आसानी से कुल्हड़ बनाए जा सकते हैं. खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष के मुताबिक, साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25000 इलेक्ट्रिक चौक बांटे थे. इतना ही नहीं, सरकार कुम्हारों से इनको को अच्छी कीमतों पर खरीदती भी है.
कुल्हड़ बनाने के लिए होती है इन चीजों की जरूरत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अच्छी क्वालिटी वाली मिट्टी. इसे आप किसी भी नदी तालाब से ले सकते हैं और वहीं, दूसरा कच्चा माल इसका सांचा होता है यानी कि आप जिस भी डिजाइन के कुल्हड़ बनाना चाहते हैं, उसे आकार के सांचा को बाजार से खरीद लेना है. एक बार जब आपके कुल्हड़ बन जाते हैं, तो उन्हें मजबूत करने के लिए पकाना होता है. इसके लिए आपको एक बड़ी सी भट्टी की जरूरत पड़ती है. भट्टी के बन जाने के बाद आप उसमें बनी हुई कुल्हड़ को पका सकते हैं. आप देखेंगे कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने के बाद बस डिपो, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आदि जगहों पर कुल्हड़ों की डिमांड धीरे-धीरे साल दर साल बढ़ती जा रही है.
Business Idea: केवल 850 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, हर दिन होगी हजारों की कमाई
इतनी होगी कुल्हड़ से कमाई
खास बात तो यह है कि जहां चाय का कुल्हड़ किफायती हैं, वहीं दूसरी तरफ यह सेहत और पर्यावरण के हिसाब से भी काफी सुरक्षित माना जाता है. वर्तमान समय में रेट की बात करें तो चाय के कुल्हड़ की कीमतें करीब ₹50 सैकड़ा है. दूध के कुल्हड़ के दाम 100 रुपये सैकड़ा, प्याली 100 रुपये सैकड़ा, लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा चल रही हैं. समय बढ़ने के साथ इनके अच्छे दाम मिलने के आसार हैं.