aloo chips business

Business Idea: बंपर कमाई के लिए शुरू करें आलू के चिप्स का बिजनेस, जानें कैसे?

Business Idea: आलू के चिप्स खाना हर किसी को पसंद होता है. शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे आलू के चिप्स न पसंद हों. बच्चे हों या बड़े, आदमी हो या औरत, हर किसी को स्नैक्स में खाए जाने वाले आलू के चिप्स काफी पसंद होते हैं. आजकल इनकी हर मौसम में तगड़ी डिमांड रहती है. ऐसे में अगर कोई इससे जुड़ा बिजनेस शुरू करे तो वह इसकी लागत से 7 से 8 गुना तक तगड़ी कमाई कर सकता है.

लाखों करोड़ों की कमाई भी कर रही
आजकल लोगों का एक नौकरी की सैलरी में गुजारा नहीं हो रहा है. ऐसे में हर कोई अपना बिजनेस सेटअप करना चाहता है. अगर आप भी कोई शानदार बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं तो आपको एक तगड़ा आइडिया आज बताएंगे. यह बिजनेस है आलू के चिप्स को बनाने का. चाहे ठंड का मौसम हो या फिर बारिश का, आलू के चिप्स पसंदीदा स्नैक्स में से एक माना जाता है. आजकल तो मार्केट में कई तरह की कंपनियां चिप्स बनाने के कारोबार में उतर चुकी हैं. आलू के चिप्स के जरिए कई कंपनियां हर महीने लाखों करोड़ों की कमाई भी कर रही हैं.

Business Idea: मात्र इतने हजार में शुरू करें पोहा का बिजनेस, तगड़ी कमाई देख जलेंगे लोग

आलू के चिप्स का बिजनेस शुरू करना चाहिए
अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको आलू के चिप्स का बिजनेस शुरू करना चाहिए. इन्हें आसानी से घर पर बनाया जा सकता है और इसे तगड़ी कमाई भी की जा सकती है. आलू के चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको केवल शुरुआती तौर पर 850 रुपये की एक मशीन खरीदनी है. जब आपकी कमाई बढ़ने लगे तो आपको इसमें और निवेश करना चाहिए और बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहिए. जैसे-जैसे आपका बिजनेस पड़ेगा, वैसे-वैसे आपने नहीं भी बढ़ती जाएगी.

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे पहले उससे जुड़ी मशीनों के बारे में अनुमान लगाया जाता है. आलू के चिप्स बनाने के लिए जिस मशीन की जरूरत होती है, उसकी कीमत केवल 850 रुपये तक होती है. हां, चिप्स बनाने के लिए कुछ रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ती है. यह रॉ मैटेरियल आपको 100 से 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा. मशीन भी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके बाद आप इस मशीन को किसी भी टेबल पर रख आसानी से चिप्स काट सकते हैं. यह ना तो ज्यादा जगह घेरती है और ना तो इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है. आप इसे हाथों से ही चला सकते हैं.

ऐसे होगी आलू के चिप्स की बिक्री
आजकल लोगों को तुरंत तली हुई चिप्स खाना काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में आप लोगों के सामने ही चिप्स तलकर उन्हें तुरंत खाने के लिए दे सकते हैं. इसके लिए आप एक ठेला या दुकान खोलने और फिर इंस्टेंट चिप्स बेचना शुरू कर दें. इसके अलावा आप इन्हें छोटे-छोटे पैकेट से भर के भी बेच सकते हैं. जब आपका बिजनेस बढ़ाना शुरू हो जाए तो आपको उन लोगों से कांटैक्ट करना चाहिए क्योंकि चिप्स बेचते हैं. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका नेटवर्क बढ़ेगा और आपका बिजनेस भी तेजी से ग्रो करेगा.

Business Idea: एक बार शुरू करें रबड़ की खेती, 40 साल तक भरी रहेगी तिजोरी

7-8 गुना होगी कमाई
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आलू के चिप्स कितनी कमाई हो सकती है तो बता दें कि जितने रुपये आपके रॉ मैटेरियल में खर्च होंगे, उससे 7 से 8 गुना कमाई आलू के चिप्स बेचने से होगी. अगर आप 1 दिन में 10 किलो आलू की चिप्स बना लेते हैं तो 1 दिन में लगभग हजार रुपए तो आसानी से कर ही लेंगे. आलू के चिप्स बनाने के लिए इसमें कुछ बड़ा निवेश नहीं करना पड़ता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top