Business Idea: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों का एक नौकरी से घर पर खर्च नहीं चल पा रहा है. ऐसे में हर कोई कोई ना कोई बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन जब बिजनेस को शुरू करने की बात आती है तो लोगों के मन में इस बात की टेंशन होती है कि आखिर वह कौन सा बिजनेस शुरू करें कि कम पैसे में तगड़ा मुनाफा कमाया जा सके.
ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है लेकिन आज के बिजनेस आइडिया क्षेत्र में हम आपको ऐसा आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको पैसों का तो कम ही निवेश करना है लेकिन मुनाफा बेहतर काम सकते हैं. यह बिजनेस है नैपकिन यानी कि टिश्यू पेपर बनाने का.
बिना खाद के ही तेजी से बढ़ोतरी करता है यह पौधा, खेती करके 2 महीने में बन सकते हैं लखपति
मजेदार बात तो यह है कि इसको शुरू करने के लिए सरकार की भी सहायता मिल रही है. आप पेपर में आपके टिश्यू पेपर बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा सकते हैं और कम समय में तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. सभी जानते हैं कि आजकल लाइफ़स्टाइल बदल रहा है, उसके चलते ऑफिस घर, होटल, ढाबा, हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट सब जगह हाथ में साफ करने के लिए लोग टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करते हैं. इनका इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
टिश्यू पेपर बिजनेस में कितना निवेश करना होगा?
अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं यानी कि टिश्यू पेपर या पेपर नैपकिन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो आपको लगभग 3:50 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा. अगर आपके पास इतना पैसा हो जाता है तो आप किसी भी बैंक से मुद्रा स्कीम के तहत लोन पर अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपके पास 3:530 लाख रुपये इकट्ठा हो जाते हैं तो बैंक से आपके करीब टर्म लोन के तौर पर 3.10 लाख और वर्किंग कैपिटल लोन 5.30 लाख रुपये मिल सकते हैं.
टिश्यू पेपर बिजनेस से होगी इतनी कमाई
साल भर में डेढ़ लाख किलो पेपर नैपकिन उत्पादित किया जा सकता है और इसे आप 65 रुपये पर प्रति किलोग्राम की दर से भेज सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करके आप साल भर में ही 97.50 लाख रुपये का टर्नओवर कर सकते हैं. आप इसमें सारा खर्च निकल भी देते हैं तो भी आपके पास 10 से 12 लाख रुपये की सालाना बचत हो सकती है. अपनी टिश्यू पेपर को बेचने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी से भी टाई अप कर सकते हैं. ऐसे में आप केवल एक महीने में लागत को उसको निकाल दें तो ₹10-12 लाख तक का एकदम तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं और धीरे-धीरे अपने लोन की सारी किस्तें भी चुका देंगे.
Business Idea: सड़क किनारे भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, रातों-रात होगी बंपर कमाई
ऐसे करें मुद्रा योजना के तहत अप्लाई
अगर आपके पास पैसों की कमी है तो आप इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत किसी बैंक में अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले फॉर्म भरना पड़ेगा. इस डिटेल पर आपको नाम पता, एजुकेशन, बिजनेस, ऐड्रेस, वर्तमान, इनकम के साथ-साथ कितना लोन चाहिए, यह भी बताना होगा हालांकि इसमें किसी तरह की गारंटी फीस या प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. इसके बाद लोन आप आसान किस्तों में भी लौट सकेंगे.