Crime News: हैदराबाद से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 27 वर्षीय युवक ने अपनी पांच महीने की गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़े-टुकड़े कर मूसी नदी में फेंक दिया. यह घटना शनिवार शाम करीब 4.30 बजे मेडिपल्ली थाना क्षेत्र के बोडुप्पल इलाके में हुई. आरोपी कैब ड्राइवर बताया जा रहा है.
लव मैरिज के बाद शुरू हुए विवाद
डीसीपी (मलकाजगिरी जोन) पी. वी. पद्मजा के मुताबिक, आरोपी और मृतका मूल रूप से विकाराबाद जिले के रहने वाले थे. दोनों ने जनवरी 2024 में आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की थी और उसके बाद बोडुप्पल में किराए के मकान में रहने लगे. शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा,ॉ लेकिन जल्द ही घरेलू विवाद बढ़ने लगे. अप्रैल 2024 में पत्नी ने विकाराबाद पुलिस थाने में घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी. बाद में गांव के बुजुर्गों की मौजूदगी में दोनों में समझौता हो गया.
मृतका पंजागुट्टा स्थित कॉल सेंटर में नौकरी करने लगी थी लेकिन पति को उसके कैरेक्टर पर शक था. उसने पत्नी पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया. मार्च 2025 में महिला गर्भवती हुई. इसके बावजूद झगड़े खत्म नहीं हुए. 22 अगस्त को जब उसने मायके जाकर कुछ समय रहने की बात कही, तो दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया.
हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटा
पुलिस के अनुसार झगड़े के दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने हेक्सा ब्लेड से शव के टुकड़े किए और सिर, हाथ-पैर अलग कर प्लास्टिक बैग में भरकर प्रतापसिंगाराम इलाके की मूसी नदी में फेंक आया. आरोपी तीन बार नदी गया और अलग-अलग हिस्सों को वहां डाला. शव का धड़ उसने घर में ही छिपाकर रखा था.
गुमशुदगी की झूठी कहानी बनी पोल
वारदात के बाद आरोपी ने अपनी बहन को फोन कर पत्नी के लापता होने की कहानी सुनाई. बहन को शक हुआ तो उसने एक रिश्तेदार को जानकारी दी. रिश्तेदार आरोपी को थाने ले गया, जहां शुरू में आरोपी ने गुमशुदगी का नाटक किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
Earning Tips By Mobile/Smartphone: मोबाइल से घर बैठे कमाई करने के टॉप 10 तरीके
शव का धड़ बरामद, बाकी हिस्सों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से शव का धड़ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीसीपी ने बताया कि मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. वहीं, मूसी नदी में फेंके गए सिर और अंगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और जीएचएमसी की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अभी तक बाकी हिस्से बरामद नहीं हो सके हैं.
हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया है. जांच अधिकारियों का कहना है कि पारिवारिक कलह और शक इस रिश्ते के टूटने की बड़ी वजह बने और आखिरकार यह खौफनाक वारदात सामने आई. फिलहाल पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार और शव के अन्य हिस्सों की बरामदगी की कोशिश कर रही है.