मरना चाहता है राधिका यादव का हत्यारोपी पिता! भाई से बोला- मुझे फांसी दिलवा दो
radhika yadav murder case

मरना चाहता है राधिका यादव का हत्यारोपी पिता! भाई से बोला- मुझे फांसी दिलवा दो

Crime News: जब से गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला सामने आया है तब से चारों तरफ गहमा-गहमी मची हुई है. राधिका यादव हत्याकांड के मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम निवासी राधिका यादव की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में छानबीन की जा रही है. 12 जुलाई को अदालत में राधिका के हथियारों पर पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्याय हिरासत में भेजा. यहां पर दीपक यादव ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पिता के द्वारा ही अपनी बेटी के हत्याकांड पर राधिका यादव के ताऊ यानी कि दीपक यादव के बड़े भाई विजय यादव ने रिएक्शन दिया है.

जरूरी नहीं है शॉपिंग के बाद मोबाइल नंबर बताना, यहां कर सकते हैं शिकायत

मीडिया से हुई बातचीत में हत्यारोपित पिता दीपक के बड़े भाई ने कहा कि यह बड़े दुख की बात होती है कि अपना पेड़ अपने हाथों से ही काटना पड़ा. हम सबके लिए यह बहुत ही दुखद है. राधिका के चाचा विजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राधिका की हत्या के बाद मेरे भाई दीपक ने मुझसे कहा कि मुझसे कन्या का वध हो गया है, मुझे फांसी दिलवा दो. यहां तक की थाने में भी दीपक यादव ने यही कहा कि मेरी ऐसी रिपोर्ट बनवाना कि मुझे फांसी मिल जाए.

ताऊ विजय यादव ने दी सफाई
मृतका के ताऊ ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब मैं अपने घर पर नहीं था. जैसे मुझे पता चला, मैं उसके घर गया और फिर दीपक ने मुझे बताया कि मैंने कन्या का वध कर दिया है. राधिका के साथ और अपने बच्चों के भविष्य के लिए उसने काफी कुछ किया था. बता दें कि मीडिया में तमाम चर्चाएं हैं कि लोग दीपक यादव को ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी राधिका यादव की कमाई खाता है और यह बात उसे बिल्कुल रास नहीं आती थी. इसको लेकर राधिका के ताऊ विजय यादव ने सफाई दी और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी कि समाज से ताने मिल रहे थे. कोई भी सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं होता, वह तो चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ था. ऐसा नहीं कि वह बेटी की कमाई खा रहा था.

मृतका टेनि प्लेयर राधिका के ताऊ और दीपक यादव के बड़े भाई ने कहा कि हम कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं ताकि उसका और कोई बच्चा ना फंस जाए. एक आंख फूट गई. हमारी कोशिश रहेगी की दूसरी ना फूटे.

राधिका की मां ने कहा- मेरा पति सनकी
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुशांत लोक स्थित दो महिला मकान में 10 जुलाई को 25 साल की राधिका की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मार के हत्या कर दी थी. गुरुग्राम पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि राधिका यादव का पिता दीपक यादव एक सनकी इंसान था. उसे बहुत जल्दी गुस्सा आता था. इसकी पुष्टि मृतका राधिका की मां ने की है. राधिका यादव की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दीपक हर समय मुझपर और बेटी पर शक किया करता था. राधिका की मां के मुताबिक, एक बार उसने उससे सिर्फ इस वजह से झगड़ा किया था क्योंकि उसने अपने देवर से बात की थी.

रोंगटे खड़े कर देती है ‘बेबी किलर’ की हैवानियत, रेप कर मार डाले थे 17 मासूम

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कई लोगों ने दीपक से कहा था- तुम तो बहुत मजे में हो क्योंकि तुम्हारी बेटी कमा रही है. यह बात सुनकर दीपक यादव को काफी गुस्सा आ गया और इसी बात से तमतमा कर उसने अपनी बेटी को मार डाला.

Scroll to Top