viral video

OMG: चाचा ने लगाया तगड़ा देसी जुगाड़, प्रेशर कुकर से बना दी ‘कॉफी मशीन’

Pressure Cooker Coffee Machine: कॉफी पीना किसे पसंद नहीं होता है. आजकल जिसे देखो, वही कॉफी का दीवाना है. कुछ लोग तो चाय से ज्यादा कॉफी पीना पसंद करते हैं. फिर चाहे उन्हें कॉफी के लिए सैकड़ों या हजारों रुपये क्यों न खत्म करना पड़े लेकिन अगर आपको रेस्टोरेंट्स जैसी टेस्टी कॉफी सड़क किनारे मिलने लगे तो पैसे तो बचेंगे ही, कॉफी पीने का सपना भी पूरा हो जाएगा.

कुछ ऐसा ही वीडियो भी आज का है, जिसमें एक चाचा के तगड़े देसी जुगाड़ को देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. इंटरनेट पर तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें ज्यादातर वीडियो जुगाड़ के होते हैं आपने सुना होगा कि भारतवासियों को जुगाड़ू कहा जाता है. हमारे देश के लोग कठिन से कठिन काम को भी इतने सस्ते जुगाड़ से आसान बना देते हैं कि सामने वाले को यकीन नहीं होता है.

सुसाइड करने के लिए मजबूर कर देता है यह पौधा, कहीं आपके आस-पास तो नहीं

इंडियन इतने तगड़े जुगाड़ू होते हैं कि उनके जुगाड़ देखकर विदेशियों का भी सिर भी घूम जाता है. कुछ ऐसा ही काम करके दिखाया है एक देसी चाचा ने. दरअसल, इन्होंने एक प्रेशर कुकर की मदद से ऐसा धांसू जुगाड़ लगाया कि कॉफी बनाने वाली मशीन ही बना डाली. बताया जा रहा है कि चाचा के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह कॉफी मशीन खरीद सकें. बस फिर क्या था? उन्होंने प्रेशर कुकर की मदद से कॉफी मशीन खुद ही बना डाली.

मिर्च की इन उन्नत किस्मों से होती है बंपर पैदावार, खेती करके पाएं करोड़ों का मुनाफा

खुद देखेंगे कॉफी बनाने का जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक देसी चाचा कॉफी बनाने के लिए एक कुकर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि यह मशीन से बनी कॉफी बिल्कुल असली कॉफी मशीन जैसा ही स्वाद देती है. वीडियो में आप देखेंगे कि कुकर में से एक नली निकली हुई है, जो की दूध वाले जग में जा रही है. ऐसे में कुकर में जो गैस बन रही है, उसे निकालकर यह कॉफी तैयार हो रही है.

इंटरनेट पर वायरल हुआ देसी जुगाड़
प्रेशर कुकर की मदद से कॉफी बनाने का यह देसी जुगाड़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर खूब सारे मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top