Dharm News: हिंदू धर्म में बजरंगबली को भगवान भोलेनाथ का अवतार बताया गया है. शास्त्रों की मानें तो बजरंगबली जी चिरंजीवी हैं, जो कि हर युग में हैं. मान्यता है कि बजरंगबली अपने भक्तों की मान्यता बहुत जल्दी पूरी करते हैं. जो भी भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करता है, वह उनकी मनोकामना तुरंत पूरी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान चालीसा पढ़ते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको हनुमान जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय किन नियमों और बातों का ध्यान रखना चाहिए, चलिए बताते हैं-
ज्योतिष शास्त्र बताया गया है कि हनुमान चालीसा का लाभ तभी मिल सकता है, जब आप उसे पूरा और ठीक से पढ़ें. कुछ लोग बीच से ही कुछ लाइनें बोलना शुरू कर देते हैं, जो की पूरी तरह से गलत है.
रास्ते में मोर पंख नज़र आने पर क्या करना चाहिए?
अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करते भी हैं तो हमेशा शुद्ध तन मन से करना चाहिए और मंदिर में दीप प्रज्वलित करके ही चालीसा शुरू करनी चाहिए. इससे आपको उस चालीसा का पूरा फल प्राप्त हो सकेगा.
जो लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, उन्हें गलती से भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए वरना बजरंगबली के क्रोध के पात्र बन सकते हैं.
अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो कभी किसी के बारे में गलत ना बोलें और ना ही किसी से झगड़ा करें. गलती से भी किसी का अपमान ना करें. इससे भगवान हनुमान आपसे नाराज हो सकते हैं.
अगर आप हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो गलती से भी भूल कर किसी को धोखा ना दें. खास करके अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं तो उसे धोखा देकर किसी अन्य से रिश्ता ना जोड़ें.
Vastu Shastra: घर में बरसेगा धन ही धन, होगी तरक्की, आजमाएं ये आसान से वास्तु टिप्स
हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को कभी किसी गरीब या जानवर को नहीं सताना चाहिए वरना आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा और आपकी जिंदगी में कष्टों का अंबार लग जाएगा.
ध्यान रखें जब भी कभी हनुमान चालीसा पढ़ें तो धैर्य के साथ पढ़ें और आराम से पढ़ें. जल्दबाजी न करें. इससे आपको नुकसान हो सकता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.