seema haider sachin meena g

Seema Sachin News: भारत आने वाला है गुलाम हैदर! जेल जा सकते हैं सीमा हैदर-सचिन मीणा

Seema Sachin News: अवैध तरीके से सरहद को पार करके पाकिस्तान से भारत चली आने वाली सीमा हैदर और उनके हिंदुस्तानी पति सचिन मीणा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बताया जा रहा है कि सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आ सकता है. दरअसल गुलाम हैदर की वकील मोमिन मलिक ने इस बात का दावा किया है. यह भी कहा है कि इसको लेकर सीमा-सचिन के साथ-साथ सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को भी 2 साल की सजा हो सकती है.

बता दें कि सीमा हैदर वही महिला हैं, जो की पहले से शादीशुदा चार बच्चों की मां होने के बावजूद ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते हिंदुस्तानी युवक सचिन मीणा के इश्क में पड़ी और फिर बिना पासपोर्ट-बिना वीजा के अवैध तरीके से नेपाल होते हुए भारत चली आई. भारत आने के बाद सीमा हैदर और सचिन मीणा ने शादी भी कर ली और पूरी तरह से बस सनातनी हो गई. वहीं, सीमा हैदर का चारों बच्चों को ले आना और सचिन मीणा से शादी कर लेना, सीमा के पाकिस्तानी पति को पसंद नहीं आया.

Video: बीच सड़क पर JCB खड़ी कर सो गया ड्राइवर, जागा तो किया ऐसा कारनामा

सीमा हैदर खुद को सचिन की बीवी क्यों कह रही?
जानकारी के अनुसार, गुलाम हैदर ने भारत के एक वकील से मदद ली और कोर्ट में याचिका डाल दी थी. ‘आज तक’ में छपी एक खबर के मुताबिक इस केस में पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर की मानें तो सीमा हैदर खुद को सचिन की बीवी क्यों कह रही है? गुलाम हैदर ने कोर्ट को बताया है कि उनके पास जो भी डॉक्यूमेंट हैं, उसमें सीमा हैदर उनकी पत्नी है. इसके बाद कोर्ट ने गुलाम की याचिका पर सुनवाई की और सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ-साथ आप सिंह को भी नोटिस भेजा था लेकिन इस नोटिस का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद कोर्ट ने गुलाम हैदर को सूरजपुर नोएडा कोर्ट में सभी कागजात के साथ पेश होने के लिए कहा है.

गुलाम हैदर ने भारतीय वीजा के लिए भी अप्लाई कर दिया
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने मोमिन मलिक नाम के वकील की सहायता से कोर्ट में अपना केस दायर किया था. इस याचिका पर संज्ञान लिया और कोर्ट ने सचिन मीणा सीमा हैदर के साथ-साथ वकील एपी सिंह से जवाब भी मांगा था और फिर गुलाम को तमाम डॉक्यूमेंट के साथ कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि 10 जून को सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आ सकता है और वह सूरजपुर नोएडा कोर्ट के सामने सभी दस्तावेज प्रस्तुत करेगा. भारत आने के लिए गुलाम हैदर ने भारतीय वीजा के लिए भी अप्लाई कर दिया है.

सुष्मिता सेन की वजह से सपना चौधरी के घर में हुआ था कलेश, वजह सुन करेंगे तौबा

पेश करेगा सबूत
गुलाम के भारतीय वकील के मुताबिक, जैसे ही गुलाम को वीजा मिल जाता है, वह भारत आएगा और फिर सीमा के द्वारा बेचे गए घर शादी के कागज विदेश में रहने के दौरान भेजे गए पैसों का सबूत भी कोर्ट के सामने पेश करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक गुलाम हैदर के वकील ने दावा किया है कि सीमा हैदर सचिन मीणा और वकील एपी सिंह को दो-दो साल की सजा भी हो सकती है. बता दें कि सीमा हैदर अपने डांस के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top