ghar me chhipkali ka dikhna

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी है छिपकली तो चमकेगी किस्मत, मिल सकती है यह खुशखबरी!

Vastu Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि घरों में लोग छिपकली को देखते ही उससे डरने लगते हैं. कई लोग तो झाड़ू या फिर छड़ी लेकर बेचारी छिपकली को भगा देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि छिपकली आपके घर में एक शुभ संकेत लेकर आती है. घर में अलग-अलग जगहों पर छिपकली का होना अलग-अलग संकेतों को बताता है.

इनमें से कुछ संकेत तो ऐसे होते हैं, जिनके बारे में जानकर आप बेहद खुश हो जाएंगे. यह संकेत आपकी खुशियों को लेकर होते हैं. आपकी तरक्की के बारे में यह संकेत बताते हैं. शकुन शास्त्र में छिपकली को बेहद शुभ माना गया है. इसके अनुसार, अगर किसी घर में छिपकली होती है तो यह काफी अच्छा होता है.

आप जानते ही होंगे कि एक तरफ छिपकली जहां मच्छर और मक्खी जैसे कीड़े मकोड़ों को खाकर दूर करती है, वहीं, उसका दिखना भी आपके घर में पैसे आने का संकेत देता है. शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर किसी के घर में सुबह सवेरे छिपकली दिखाई देती है तो उससे धन के आगमन की राहें खुलती हैं.

शनिदेव सुधारेंगे आपकी लव लाइफ, इन उपायों से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी पार्टनर संग तू-तू-मैं-मैं

अगर किसी के घर में सुबह सवेरे छिपकली जमीन पर चलती दिख रही है तो इसका मतलब होता है कि उस घर में आय के स्रोत बढ़ेंगे और इनकम में वृद्धि होगी.

पूजा घर में छिपकली के संकेत
आपको जानकर हैरानी होगी कि घर में पूजा स्थल या फिर मंदिर में छिपकली का होना माता लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक माना जाता है. आपने देखा होगा कि घर के हर कोने में छिपकली होती है लेकिन मंदिर के आसपास बहुत ही कम देखी जाती हैं. कहते हैं जिस घर के मंदिर या फिर उसके आसपास छिपकली होती है, उसके घर में कुबेर के भंडार भरे रहते हैं. वहां से छिपकली को कभी भी नहीं भगाना चाहिए.

दीपावली की रात छिपकली का दिखना
आपने देखा होगा कि छिपकली की रात को लोग धन तरक्की से लेकर के जुड़े कई तरह के उपाय करते हैं. आपको बेहद खुशी होगी कि अगर दीपावली की रात घर में छिपकली दिख जाए तो उसकी किस्मत के दरवाजे अपने आप ही खुल जाते हैं. आने वाले समय में उस शख्स के जीवन में कई सारी खुशियां आती हैं.

ये हैं कुंडली में कालसर्प दोष के लक्षण, समय रहते कर लें उपाय

शरीर पर गिरे छिपकली तो क्या मतलब है
छिपकली को देखकर डर कर भागने वाले लोग यह जानकर हैरान होंगे कि शकुन शास्त्र में अगर किसी इंसान के सिर पर छिपकली गिरती है तो उसके भाग्य में राजयोग बनता है. ऐसा शख्स जिस किसी भी हाथ अपना काम में हाथ लगाता है, उसे उसमें सफलता ही सफलता मिलती है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

1 thought on “Vastu Tips: अगर आपके घर में भी है छिपकली तो चमकेगी किस्मत, मिल सकती है यह खुशखबरी!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top