dreams meaning

सपने में दिख जाएं ये 5 चीजें तो चारों ओर से मिलती हैं गुड न्यूज, महादेव बरसाते हैं कृपा ही कृपा

Dreams Meaning: अक्सर लोगों को सोते समय तमाम तरह के सपने आते हैं. इनमें से कुछ सपने बड़े अच्छे होते हैं तो कुछ सपने बड़े डरावने होते हैं. कहते हैं कि जब एक इंसान सोता है तो उसका शरीर भले ही शिथिल हो जाता है लेकिन उसका मन अलग ही दुनिया में भागता-दौड़ता रहता है पर क्या आप जानते हैं कि जब आप सोते हुए सपने देखते हैं तो यह आपके ग्रह नक्षत्रों के 1 तरह के संकेत होते हैं. इनका मतलब अलग-अलग तरीके का होता है.

सपनों के तमाम तरह के मतलबों को बताने के लिए स्वप्न शास्त्र को बनाया गया था. स्वप्न शास्त्र में इंसान के हर सपने से जुड़े अच्छे-भले के बारे में बताया गया है. कुछ लोग सपने में खुद को उड़ता देखते हैं तो कुछ रुक खुद को रोता हुआ. सपने तमाम तरह के होते हैं. हर दिन हर शख्स इतने अलग-अलग तरीके के सपने देखता है कि अगर सबका मतलब निकालने पर आ जाएं तो शायद पूरा दिन ही गुजर जाएगा लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताते हैं जिन्हें ज्यादातर लोग अक्सर ही देखते रहते हैं. उन्हें पता नहीं होता है लेकिन सपनों का मतलब बेहद शुभ माना गया है.

कहते हैं इनको देखने वालों की जिंदगी में किस्मत के द्वार खुल जाते हैं और उनकी जिंदगी में चारों तरफ से खुशियों की बारिश होने लगती है. चलिए आपको बताते हैं अलग-अलग सपनों के क्या मतलब होते हैं-

sapne me shiv bhagwan ko dekhna

महादेव को देखना
कुछ लोग सपने में भगवान महादेव को देखते हैं, उनसे जुड़ी या तो उनकी मूर्ति देखते हैं या फिर उनका कोई चीज देखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर किसी को सपने में देवों के देव महादेव दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि उसका कोई काम जो काफी दिनों से रुका हुआ है, वह पूरा होने वाला है. सपने में भगवान महादेव को देखना अति शुभ माना गया है.

sapne me pahad dekhna

पहाड़ों को देखना
अक्सर लोग देखते हैं कि वह सोते समय सपने में पहाड़ों पर चढ़ रहे होते हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इंसान खुद को सपने में पहाड़ों पर चढ़ते देखता है तो उसपर बहुत ही जल्द भगवान महादेव अपनी कृपा देने वाले हैं. उस पर भोलेनाथ की कृपा बरसने वाली है. यह सपना बेहद शुभ माना जाता है.

sapne me gaay ka doodh dekhna

सपने में गाय का दूध देखना
कहते हैं कि अगर कोई इंसान सपने में गाय को दूध को देखता है या फिर से दूध दुहते हुए देखता है तो यह अति शुभ माना जाता है. गाय के दूध को सुख समृद्धि का प्रतीक कहा जाता है. गाय को हिंदुओं में माता का दर्जा भी दिया गया है. यह बेहद ही शुभ जानवर मानी जाती है.

sapne me gulab

गुलाब का फूल
कई लोग सपने में गुलाब के फूल देखते हैं. आपको बता दें कि सपने में लाल गुलाब देखना अति शुभ माना गया है.

sapne me aam ke ped dekhna

आम के पेड़ों को देखना
आम खाना किसे नहीं पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपने में आम का पेड़ बहुत ही शुभ संकेत लेकर आता है. कहते हैं कि जो शख्स सपने में आम के पेड़ों को देखता है, उसे बहुत ही जल्द तरक्की मिलने वाली होती है. उन पर भगवान की कृपा भरपूर तरीके से बरसने वाली होती है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top