viral

लड़की ने छत से लटक-लटक कर किया डांस, Video देख हंसते-हंसते पेट जाएगा फूल

Chhat par Latki Ladki Ka Dance: सोशल मीडिया पर डांस के एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते हैं, जो कि लोगों को खूब पसंद आते हैं. इंटरनेट पर वैसे तो तमाम तरह की वीडियोज वायरल होते हैं लेकिन डांस वीडियोज कुछ ज्यादा ही लोगों को पसंद आते हैं. कुछ डांस वीडियो तो वाकई में टैलेंट भरे होते हैं, जिनके स्टेप देखकर लोग हैरान रह जाते हैं लेकिन कुछ लोग डांस को इतने फनी तरीके से करते हैं कि हंस-हंसकर हालत खराब हो जाती है.

कुछ ऐसा ही फनी डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब बवाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की ने ऐसा मजेदार डांस किया है कि देखने के बाद आप समझ नहीं पाएंगे कि यह डांस था या फिर कुछ और. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि एक लड़की डांस करना शुरू करती है.

महिला ने कपड़ों की तरह पटक-पटक कर की शख्स की धुलाई, लोगों ने Video कर दिया वायरल

डांस करते-करते उसे न जाने क्या हो जाता है कि कभी वो अलमारी की ऊपर बैठ जाती है तो कभी घर की छत से ही लटक जाती है. उसके अजीबोगरीब डांस स्टेप देख करके एक बार तो आपका उसे पागल कहने का भी मन कर सकता है लेकिन वह जी फनी अंदाज में डांस कर रही होती है, वह लोगों को खूब पसंद आ रहा होता है.

Video: अपनी ही शादी में पैसे लूटने लगी दुल्हन, नजारा देख दूल्हे ने पीट लिया सिर

कैमरे में ऐसे-ऐसे नजारे कैद हुए, जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी एक मिनट के लिए नहीं रुकेगी. यूनिक और फनी स्टाइल में डांस करते हुए इस लड़की ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में लड़की बॉलीवुड के गाने एक तो कम जिंदगानी पर थिरकती नजर आ रही है. लड़की जिस शैली में डांस कर रही होती है, वह देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं.

Video: फ्रिज खोलते ही फुंफकारते हुए निकला खतरनाक किंग कोबरा, हलक में आ गई जान

यह वीडियो इतना ज्यादा फनी है कि इस 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं. किसी ने इस लड़की को स्पाइडर-मैन प्रो का दिया तो कोई कह रहा है कि इसके स्टेप इंडिया से बाहर नहीं जाने चाहिए. इस वीडियो को vikash_raj_s नाम के इंस्टा यूज़र ने शेयर किया है. यह वीडियो लोगों के बीच खूब धमाल मचा रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top