kamjori door karne ke liye

चंद दिनों में खत्म हो जाएगी शारीरिक कमजोरी, पुरुष रोज खाएं ये 5 चीजें

Foods to Remove Physical Weakness for Men: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते महिलाओं ही नहीं, पुरुषों में भी खान-पान की कमी देखी जाती है. कई बार उन्हें खुद के लिए भी समय नहीं मिल पाता है. इसके कारण उनमें कमजोरी और थकावट आ जाती है. खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते आजकल के पुरुषों में शारीरिक कमजोरी की शिकायत देखी जाती है, जिसे दूर करने के लिए वह अलग-अलग तरह की दवाइयां और पाउडर का सेवन भी करते हैं लेकिन कई बार इन सबके उन पर साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं.

शारीरिक कमजोरी और थकावट को दूर करने के लिए आज आपको उन घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो इससे आपका शरीर कम समय में मजबूत होगा और फुर्तीला भी बनेगा.

35 की उम्र के बाद पुरुषों को क्या खाना चाहिए! बने रहेंगे जवान

1 ghee fayde

घी
अगर आपको अक्सर थकावट या शारीरिक कमजोरी महसूस होती है तो आपको हर दिन अपनी डाइट में घी जरूर शामिल करना चाहिए. इसमें विटामिन ए और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो कि शरीर को तो हेल्दी करते ही हैं और साथ ही हड्डियों को भी मजबूत बनाते हैं. शारीरिक कमजोरी को दूर करने में घी काफी अहम माना जाता है. यह पाचन तंत्र का भी ध्यान रखता है.

2 chana

चना
पुरुषों के लिए चना काफी लाभदायक माना जाता है. इसके सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती है. जो लोग नियमित रूप से चनों का सेवन करते हैं, उससे उनके शरीर की कमजोरी दूर होती है और थकावट में भी आराम मिलता है. सेक्सुअल हेल्थ के लिए चना काफी लाभदायक माना जाता है. इसके सेवन से वजन तो बढ़ता ही है बॉडी भी बनती है.

केला खाने से ठीक होती है यह बीमारी, आज तक आप भी थे अनजान

3 shahad

शहद
पुरुषों के लिए शहद भी काफी लाभदायक माना जाता है. यह कमजोरी तो दूर करता ही है, डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है. जो पुरुष नियमित रूप से अपनी डाइट में शहद शामिल करते हैं, उससे उनका स्पर्म काउंट बढ़ता है और शरीर में एनर्जी भी आती है. शहद के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है और याददाश्त भी सुधरती है.

4 kela

केला
महिला हो या पुरुष दोनों के लिए ही कला काफी लाभदायक माना जाता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और वजन बढ़ाने में सहायता करता है. जो लोग अपनी बॉडी बनाना चाहते हैं, उन्हें अपनी डाइट में केले को जरूर शामिल करना चाहिए. इसमें विटामिन बी और पोटेशियम पाया जाता है, जो कि पुरुषों की शारीरिक कमजोरी को दूर करने में सहायता करता है.

रोज दूध की चाय पीने से शरीर को होता है इतना नुकसान, उड़ जाएंगे होश

5 hhuara

छुहारा
ज्यादातर लोग सेहतमंद रहने के लिए अलग-अलग तरीके के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं लेकिन छुहारा काफी असरदार माना जाता है. छुहारे को अगर आप भिगोकर या दूध में उबालकर खाते हैं तो आपको ताकत मिलती है.

ऊपर बताए गए सभी फूड्स के नियमित सेवन से पुरुषों की शारीरिक कमजोरी दूर होती है. अगर किसी तरह की कोई बीमारी एलर्जी है तो डॉक्टर से पूछ कर ही इनका सेवन शुरू करना चाहिए.

error: Content is protected !!
Scroll to Top