bakra viral video

घास खाने के लिए बिजली के तारों पर चढ़ गया बकरा, Video देख उड़ जाएंगे होश

Viral video: भूख बहुत बड़ी चीज होती है. जब किसी को भूख लगती है तो उसे अपने खाने वाली चीज के सिवाय कुछ नजर नहीं आता है. अपने खाने के लिए वह किसी भी हद तक गुजर सकता है. इसी बात की बानगी आप आज का वायरल वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो में आप एक बकरे को जब देखेंगे तो आपकी हंसी छूट जाएगी.

यह बात तो आप जानते हैं कि बकरे घास खाते हैं लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि घास खाने के लिए कोई बकरा सीधा बिजली के तारों पर ही चढ़ जाए. अगर नहीं तो यह वीडियो देखकर के आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक जगह पर बिजली के तारों पर घास अटकी होती है. उस घास पर एक बकरे की नजर पड़ जाती है. बस फिर क्या था, वह बकरा बिना किसी सेफ्टी के सीधे तारों पर चढ़ाई कर देता है और फिर वह घास खाना शुरू कर देता है.

OYO रूम का दरवाजा खोलकर रोमांस कर रहा था लड़का, लोगों ने कमेंट में लिए मजे

वीडियो में बकरे को इस तरह करता हुआ देखकर हैरान रह जाएंगे क्योंकि बिजली के तारों पर किसी बकरे को चलता हुआ पहली बार देखेंगे. हैरानी के बाद तो यह है कि बकरा भी बड़ा तेज होता है और वह बड़ी सावधानी के साथ घास की तरफ बढ़ता है. नजारा देखकर आपका कलेजा मुंह को आ सकता है लेकिन बकरा बड़ा जिद्दी होता है ऐसा लगता है कि वह अपनी भूख को मिटाने के लिए मौत से भी नहीं डरता है और इसके बाद बिजली के तारों पर लटक रही घास को खाना शुरू कर देता है. वीडियो में जो नजारा दिखता है, वह देखकर आप यही कहेंगे कि यह बकरा अपनी मौत की गोद मैं बैठकर घास खा रहा है.

वीडियो में आप जो नजारा देखेंगे, वह देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. बता दें कि यह बकरा सोशल मीडिया पर अपनी भूख की वजह से छा गया है हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह वीडियो नकली है. इसे एडिट किया गया है लेकिन वीडियो का नजारा आपको एकदम असली ही लगेगा. इस वीडियो को purkharam36 नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग लाइक भी कर चुके हैं.

इस जीव ने एक साथ दिया 2000 बच्चों को जन्म, Video देख फटी रह जाएंगी आंखें

वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं हालांकि कुछ लोगों ने इस AI से जनरेट भी बताया है. एक शख्स ने मजाक कमेंट करते हुए लिखा- हरी घास की ताकत. इस वीडियो की सच्चाई क्या है यह तो इसे रिकॉर्ड करने वाला ही जानता होगा.

error: Content is protected !!
Scroll to Top