tiger viral video

Viral: शख्स ने लिया खूंखार बाघ के होठों का चुम्मा, Video उड़ा देगा होश

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लोग अजीबोगरीब पैंतरे अपनाते हैं. कोई अपने डांसिंग-सिंगिंग टैलेंट को दिखाता है तो कोई अजीबोगरीब हरकत करता है लेकिन क्या कभी आप सोच सकते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए या फिर अपनी दोस्ती जाहिर करने के लिए कोई किसी खूंखार जानवर को चुम्मा ले सकता है. अगर नहीं तो आज का वीडियो देखकर आपके दिमाग के तार हिलने वाले हैं.

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. ऐसा सीन शायद ही आपने कभी देखा हो. वायरल हो रहे वीडियो में आप एक इंसान को खूंखार बाघ के साथ चुम्मा-चाटी करते देखेंगे तो शॉक्ड रह जाएंगे. हैरानी की बात तो यह है कि यह शख्स बिना डरे हुए खूंखार बाघ को ऐसे किस कर रहा है कि मानो उसकी गर्लफ्रेंड हो. यह दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. ऐसा नजारा शायद ही इससे पहले कभी आपने देखा हो.

मंडप के नीचे दूल्हे ने उठाई कॉल, भड़क गई दुल्हन, लोग बोले- दहेज में ड्रम भी आया है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूंखार बाघ जमीन पर उल्टा लेटा रहता है, वहीं पास में एक शख्स खड़ा है, जो कि उसे गर्दन से पकड़ कर उठाता है और फिर उसके होंठ पर चुम्मा ले लेता है. यह नजारा देखकर ऐसा लगेगा कि अब तो यह बंदा दुनिया से ही उठने वाला है. कुछ देर में बाघ ने उसे चीर फाड़ के किनारे कर दिया होगा लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं होता है.

बाघ भी उस शख्स को प्यार करता दिखाई देता है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख पाएंगे कि जैसे ही शख्स का चुम्मा लेता है, उसके बाद वह उसे बच्चों की तरह गुदगुदी करता है और बाघ भी बड़ी मासूमियत दिखाता है और वह इधर-उधर हिलना शुरू कर देता है. इस दौरान बाघ भी गुदगुदी को खूब इंजॉय करता है हालांकि सवाल तो यह उठता है क खूंखार बाघ को इस तरह से किस करना इस शख्स की जिंदादिली है या फिर बेवकूफी, यह तो ऊपर वाला ही जानता है लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर तहलका मचा रखा है.

एक ही बार में शख्स ने पकड़ ली खतरनाक किंग कोबरा की गर्दन, खौफनाक Video उड़ा देगा होश

इसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो को wild_animalsgram नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 11000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top