Viral Video: जब भी आप किसी मंदिर में जाते हैं तो वहां पर आपको कई पुजारी ऐसे मिलते हैं, जो कि आपके माथे पर तिलक लगाते हैं. जब भी मंदिर में कोई आपको तिलक लगाता है तो आपको उसे कुछ ना कुछ दान करना होता है. कई बार मंदिरों में यही कमाई का जरिया भी होता है लेकिन आज आपको एक मंदिर का ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें शख्स ने जो कारनामा किया है, वह देखकर कुछ लोगों की हंसी छूट गई है.
हैरानी की बात तो यह है कि वह जिस तरीके से मंदिर में दान करता है, वहां मौजूद लोगों को पता भी नहीं चल पाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि लोगों के चेहरे पर जमकर हंसी ला रहा है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि मंदिर में टीका लगाने के बाद शख्स ने जो कारनामा किया है, वह देख करके लोग उसके दिमाग के दाद दे रहे हैं. इतना ही नहीं, लोगों का यह भी कहना है कि शख्स ने पहले पाप किया और उसके बाद पुण्य भी कमा लिया.
घास खाने के लिए बिजली के तारों पर चढ़ गया बकरा, Video देख उड़ जाएंगे होश
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मंदिर दर्शन के लिए जाता है. इसके बाद वह बड़ी श्रद्धा भाव से वहां मौजूद महिला पुजारिन से अपने माथे पर टीका लगवाता है. महिला पुजारिन उसको टीका लगा देती है. इसके बाद उनका ध्यान हट जाता है. टीका लगवाने वाला शख्स बड़ी ही चतुराई दिखाता है और वह सफाई के साथ दान पेटी से ही ₹100 का नोट उठा लेता है.
हैरानी की बात तो तब आ जाती है, जब वह मंदिर के दान पेटी से ही उठाया गया नोट बड़े श्रद्धा भाव के साथ उस महिला पुजारिन को दे देता है. पता ना चल पाने की वजह से महिला पुजारिन उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी देती है. यह वीडियो देखकर के लोगों की हंसी छूट गई है. वायरल हो रही वीडियो को JayakeTweets नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो को तमाम लोग लाइक भी कर चुके हैं.
OYO रूम का दरवाजा खोलकर रोमांस कर रहा था लड़का, लोगों ने कमेंट में लिए मजे
लोगों ने जमकर लिए मजे
वीडियो के बारे में अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है – बहुत कांड हो गया है. अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- टोपी बाज आदमी. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतना बड़ा पाप कर दिया है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.