Tent Se Latakkar Nagin Dance: कहा जाता है कि अगर शादी-ब्याह में डांस ना हो तो शादी अधूरी मानी जाती है. वहीं भारतीय शादियों में अगर नागिन डांस ना हो तो बिल्कुल मजा नहीं आता है. कहते हैं कि हर एक बारात में नागिन डांस होना बहुत जरूरी होता है लेकिन क्या कभी आपने किसी को टेंट पर लटक कर नागिन डांस करते हुए देखा है.
जी हां, आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह देखने के बाद आप बाकी देखे हुए नागिन डांस को भूल जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स ने शादी में लगे पंडाल पर लटक कर ऐसा गजब का नागिन डांस किया है कि लोगों के होश उड़े जा रहे हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कहीं पर शादी के लिए टेंट सजा हुआ है. उसके बैकग्राउंड में नागिन की धुन बज रही होती है.
कई लोग अपने हाथ में मोबाइल लिए हैं तो कुछ लोग कैमरा लिए खड़े हैं लेकिन तभी टेंट के बीचों बीच से एक शख्स उल्टा लटका नजर आता है. वह टेंट से ऐसे निकलता है कि मानो वाकई में कोई सांप निकल रहा हो इसके बाद वह नागिन की धुन पर नाग बनकर नाचना शुरू कर देता है.
Video: स्टेज पर चढ़ने से पहले दूल्हा-दुल्हन में लड़ाई, लोग बोले- पहले ये हाल, बाद में क्या होगा?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का नागिन धुन पर ऐसे गजब के स्टेप कर रहा है कि लोग उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. इस वीडियो को @desi_bhayo88 नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 12 फरवरी को शेयर किया गया था.
भोजपुरी हसीना नम्रता मल्ला ने बिकिनी में मचाया बवाल, फोटोज मचा रही तहलका
Video: दुल्हन की मांग भरते समय दूल्हे ने किया ऐसा कारनामा, रिश्तेदार भी देने लगे साथ
वीडियो इतना ज्यादा मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा है कि इस सांप को देखकर के असली सांप ही भाग जाएगा. अन्य यूज़र ने लिखा- गजब का डेडीकेशन तो वहीं, एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- इसको नागमणि दिलवा दो. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.