Which Direction Is Not Good for Window: कई बार इंसान के पास सभी तरह की सुख-सुविधाएं होने के बावजूद वह खुश नहीं रह पाता है. इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है. वास्तु दोष के अनुसार, घर में हर चीज की एक सही दिशा बताई गई है, जिसके कारण सुख-समृद्धि के योग बनते हैं लेकिन अगर कोई भी चीज गलत दिशा में है तो घर में कलह होती है और क्लेश उत्पन्न होता है. ठीक इसी तरह वास्तु में घर की खिड़की की भी सही दिशा बताई गई है.
अगर गलत दिशा में खिड़की बनती है तो इससे घर में नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही घर के सदस्यों का सुख चैन छिन जाता है.
वास्तु के हिसाब से अपने फोन में लगाएं वॉल पेपर, बरसेगा पैसा, मिलेगी सफलता
वास्तु के अनुसार, घर के अंदर खिड़की के खुलने की दिशा हमेशा पूर्व या फिर उत्तर दिशा होनी चाहिए. इस दिशा में खिड़की का होना बेहद अच्छा माना गया है.
कभी भी खिड़की की दिशा दक्षिण नहीं होनी चाहिए. यह यम की दिशा होती है और इस दिशा में खिड़की का होना आपके जीवन में दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.
गलती से भी मुंह से न काटना-चबाना नाखून, बर्बाद हो सकती है जिंदगी
अगर गलत दिशा में घर की खिड़की होती है तो इससे घर के लोग बीमार रहने लगते हैं. कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ खिड़की नहीं बनानी चाहिए. ध्यान रखें कि वास्तु के अनुसार खिड़की की संख्या हमेशा 2, 4, 6, 8 जैसी होनी चाहिए. गलती से भी घर में विषम संख्या में खिड़कियों की संख्या नहीं होनी चाहिए.
कभी भी घर की खिड़की को टूटा फूटा ना रखें. अगर ऐसा है तो उसे ठीक कर दें क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता का प्रवेश होता है, जो कि अशुभ होता है
कभी भी खिड़कियों पर समान नहीं रखना चाहिए. कुछ लोग गमले या फिर अन्य सामान रख देते हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा नहीं आ पाती है.
बेडरूम में मोरपंख कहां रखना चाहिए, शादीशुदा जिंदगी होगी खुशहाल
अगर घर की दिशा दक्षिण दिशा में है भी, तो उन पर भारी पर्दे लगा देना चाहिए, जिससे की धूप अंदर ना सके. ऐसा करने से नकारात्मकता नहीं आती है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.