Viral Video: अक्सर अपने लोगों को वह कहावत कहते सुनी होगी ‘काला अक्षर, भैंस बराबर’ लेकिन जरा सोचिए अगर कोई भैंस वाकई में इस अक्षर को देखने के लिए किसी क्लास में पहुंच जाए तो नजारा क्या होगा? यह शायद आप सोच भी नहीं सकते हैं लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें एक भैंस एक चलती क्लास के बीच में पहुंच गई है. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
हर रोज सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ को देखकर आपकी हंसी रूकती नहीं है तो कुछ वीडियो आपका पूरा ध्यान खींच ले जाते हैं. कुछ मजेदार वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देखने के बाद आप दूसरों को भी दिखाना पसंद करते हैं तो कई बार जुगाड़ स्टंट वाले वीडियो भी वायरल होते हैं लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें एक भैंस क्लासरूम में घुस गई थी हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उस पर मौज लेना शुरू कर दिया.
Video: लड़की ने पहले स्कर्ट में लगवाई आग, फिर किया गजब का डांस, देखने वालों के उड़े होश
बताया जा रहा है कि एक भैंस गलती से या फिर शायद रास्ता भटक जाने की वजह से स्कूल के क्लास में पहुंच गई. उस समय क्लास में बच्चे पढ़ रहे थे. क्लास में जब अचानक भैंस घुस गई तो बच्चे तो बच्चे हैरान हुए ही, टीचर भी काफी हैरान रह गए. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर भैंस करने क्या आई है? कई लोगों ने कहा कि शायद भैंस एडमिशन लेने गई थी तो किसी ने कहा- नहीं, वह यह देखने गई थी कि काला अक्षर वाकई उसके बराबर होता है कि नहीं होता है.
हालांकि वीडियो में आप आगे देखेंगे कि एक शख्स बड़े ही प्यार से उस भैंस को मुस्कुराते हुए बाहर ले जाता है. तभी वहां पर मौजूद किसी ने अपने फोन में यह नजारा रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो को doaba_x08 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है हालांकि वीडियो कब का है, कहां का है, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन खबर लिखे जाने तक इस 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करोड़ों लोग देख चुके हैं.
नोरा फतेही के गाने पर स्कूली बच्चे ने उड़ाई गर्दा, Video ने मचा दिया बवाल
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि कोई मैडम को लेकर जाओ प्रिंसिपल के पास. एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह यादव जी की भैंस है. अन्य यूज़र ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- यह तो शायद अपने दोस्त से मिलने गई होगी. अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- पढ़ाकू भैंस. वीडियो देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट आ जा रही है.