Nikki Murder Case: 'पहले दादी ने मम्मी को मारा, फिर पापा ने लाइटर से आग लगा दी..' बच्चे ने बताई मां की हत्या की आंखों देखी
noida nikki murder case

Nikki Murder Case: ‘पहले दादी ने मम्मी को मारा, फिर पापा ने लाइटर से आग लगा दी..’ बच्चे ने बताई मां की हत्या की आंखों देखी

Noida Nikki Murder Case: अगर किसी की उंगली में आग की जरा सी हरफ लग जाए तो वह अपनी उंगली को पानी में तब तक डुबोये रहता है, जब तक उसे राहत नहीं मिल जाती. तुरंत ही वह वहां पर कोई मलहम या लेप लगाता है, जिससे कि उसे राहत मिल सके. वहीं, आप जरा उस विवाहिता के बारे में सोचिए, जिसे 35 लाख के एक्स्ट्रा दहेज की खातिर उसके पति और सास ने 5 साल के बच्चे के सामने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा आग लगा दी.

वह पूरे घर में आग की लपटों के साथ बचने की कोशिश में भागती रही कि कोई उसे बचा ले. बेरहम ससुराल वालों को उस पर जरा भी रहम नहीं आया. विवाहिता की चीखों को सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तो उन्होंने तुरंत कंबल डालकर आग बुझाई. किसी तरह लेकर उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां निक्की ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर लीं.

निक्की का 5 साल का मासूम बच्चा सबसे रो-रो कर बता रहा है कि ‘पहले पापा ने मम्मी को चांटा मारा और फिर उनके ऊपर कुछ डालकर लाइटर से आग लगा दी. उन्होंने मुझे भी थप्पड़ मारा’. यह सब जानने के बाद जहां एक तरफ आपके रोंगटे खड़े हुए जा रहे होंगे वहीं दूसरी तरफ आरोपी पति विपिन भाटी को इस बात का कोई मलाल नहीं है. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए ले जा रहे थे तो उसने पुलिस वालों की ही पिस्तौल छीन कर भागने की कोशिश की. इसके बाद विपिन भाटी को पुलिस ने एनकाउंटर कर गोली मार कर घायल कर दिया. इसके बाद जब उससे पूछा गया कि क्या उसे इस बात का जरा भी अफसोस है तो वह बिना किसी शिकन के कहता है- ‘नहीं, मैंने तो कुछ भी नहीं किया’.

WhatsApp का नया शानदार फीचर, मिस कॉल पर भी पहुंच जाएगी आपकी बात!

जानकारी के मुताबिक, नोएडा की विवाहिता निक्की की हत्या 35 लाख के अतिरिक्त दहेज की मांग की वजह से हुई है. निक्की की उम्र 27 साल थी और वह एक मेकओवर आर्टिस्ट थी. उसकी उंगलियों से दूसरों के चेहरे पर सुंदरता खिल जाती थी. इंस्टाग्राम पर उसे करीब 49000 लोग फॉलो कर रहे थे. निक्की न केवल खूबसूरत थी बल्कि उसके हुनर के लिए उसे कई अवार्ड भी मिले लेकिन जब दहेज की आग में जिंदा जलाई गई तो लोगों का कलेजा कांप उठा.

दिल को दहला कर रख देने वाला यह मामला ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव का है, जहां पर 27 साल की मेकओवर आर्टिस्ट निक्की को उसके पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया समेत बाकी ससुराल वालों ने मारपीट कर बेरहमी से जिंदा जला डाला. जब आपने बहू को बाल खींच खींच कर मार रहे थे तो पास में निक्की का 5 साल का बेटा और बड़ी बहन भी मौजूद थे. बहन ने बचाने की पूरी कोशिश की. जब वह नहीं कुछ कर सकी तो उसने घटना का वीडियो सबूत के तौर पर रिकॉर्ड कर लिया.

पिता ने खूब दिया था दहेज
निक्की और विपिन भाटी की शादी 9 साल पहले हुई थी.
निक्की के पिता ने उसकी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. स्कॉर्पियो गाड़ी से लेकर बुलेट बाइक तक, सब कुछ दहेज में दिया. लेकिन लालच का पेट कभी नहीं भरता. पति विपिन भाटी और ससुरालवालों की नज़र 36 लाख रुपये पर टिक गई. मांग पूरी न होने पर निक्की का जीवन जहर भरे रिश्ते में तब्दील हो गया.

Scroll to Top