Dengue Mosquitoes: आजकल जिधर देखो, उधर मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. इसके चलते तेजी से लोगों में मौसमी बीमारियां फैल रही हैं. खास करके डेंगू के मामले अचानक से बढ़ रहे हैं क्योंकि चारों तरफ मच्छरों का प्रकोप भी नजर आने लगा है. डेंगू न केवल एक गंभीर बीमारी है बल्कि इसका बुखार जानलेवा भी साबित हो सकता है. कुछ लोग तो इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं. अगर किसी को डेंगू हो जाए तो उसके शरीर की सारी शक्ति काफी हद तक खत्म हो जाती है और इंसान अंदर से बहुत कमजोर हो जाता है. यहां तक की डेंगू के मरीज को ठीक होने में काफी समय भी लग जाता है.
बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता है कि कुछ लोगों को डेंगू के मच्छरों के डंक का खतरा सबसे ज्यादा होता है. कुछ स्टडीज के मुताबिक, अलग-अलग वजहों से मच्छर कुछ खास लोगों को जल्दी और ज्यादा काटते हैं यानी कि किसी विशेष ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर काटने का डर अधिक सताता है लेकिन आज आपको इस बारे में जानकारी देंगे कि डेंगू के मच्छर किस समय सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं और यह शरीर की कुछ खास जगह पर ही डंक मारते हैं?
इन फलों को खाने से तेजी से बढ़ जाएंगी प्लेटलेट्स, जानें और भी तगड़े फायदे
एडीज एजिप्टी मादा मच्छर है डेंगू की कारक
ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर किस समय डेंगू का मच्छर सबसे ज्यादा एक्टिव होता है और वह शरीर के हाथ पैरों के बजाय किस अंग पर सबसे ज्यादा काटता है. बता दें डेंगू बुखार एडीज एजिप्टी नामक मादा मच्छर के काटने से फैलता है. नर मच्छर तो फूलों के रस पर निर्भर करते हैं वहीं, मादा मच्छर इंसानों के शरीर में मौजूद कुछ प्रोटीन की मदद से अंडे देने का काम करती है और वह इंसान दोनों के शरीर पर बैठकर ही उन्हें काटती है. एडीज एजिप्टी मादा मच्छर डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया, जीका वायरस और येलो फीवर जैसा बुखार फैलाने का काम भी करती है.
कब होते हैं डेंगू मच्छर एक्टिव
डेंगू मच्छरों की खास बात यह भी होती है कि यह बहुत अधिक ऊंची उड़ान नहीं भर पाते हैं. यह घर के पर्दों के पीछे, घास और गमलों आदि में छुपे होते हैं और यह लोगों के पैरों घुटनों और पांव तक ही पहुंच पाते हैं यानी कि पैरों के निचले हिस्सों में डेंगू मच्छर के काटने का खतरा अधिक माना जाता है. एक स्टडी के मुताबिक, डेंगू मच्छर हड्डियों, जोड़ों में सबसे ज्यादा काटते हैं. डेंगू के मच्छर सुबह सूरज निकलने के बाद करीब 2 घंटे तक और शाम में सूरज के डूबने से कुछ घंटे पहले ही सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं. वहीं अगर रात में उन्हें भरपूर रोशनी मिल जाए तो भी यह पीड़ित को काट सकते हैं.
किन लोगों को सेब खाने से करना चाहिए परहेज, हो सकता है नुकसान
डेंगू के खास लक्षण
अगर किसी को डेंगू हो जाए तो उसके शरीर में तेज बुखार आता है. सिर में दर्द बना रहता है. मसल्स में दर्द होता है. स्किन पर लाल रंग के दाने निकल आते हैं. जॉइंट पेन सूजन की शिकायत हो जाती है. आंखों के पीछे दर्द होता है. नाक और मसूड़े से खून बहना भी शुरू हो जाता है.