Navratri 2023: हिंदुओं की आराध्य देवी कहीं जाने वाली माता दुर्गा की शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है. नवरात्रि 9 दिन मनाई जाती है. यह बेहद ही भव्य त्योहार की तरह मनाई जाती है. इन दोनों लोग माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए एक से बढ़कर एक पूजा पाठ करते हैं. कहते हैं कि इन 9 दिनों जो भी माता की सच्चे मन से आराधना करता है, अच्छे तरीके से आवाहन करता है, देवी मां उनसे प्रसन्न होती हैं और उनकी मनोकामना को पूरा करती हैं.
ऐसे में बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि आखिर वह माता दुर्गा का आवाहन कैसे करें तो चलिए आपको बताते हैं.
नवरात्रि के दिनों में आध्यात्मिक लोग पूरे 9 दोनों का व्रत रखना चाहते हैं तो वह जरूर करें. नवरात्रि के दिनों में जो लोग भी माता की उपासना मन से करते हैं, देवी मां उनसे प्रसन्न होती हैं. नवरात्रि में भक्त दो तरह से व्रत रखते हैं- एक फलाहार और दूसरा सेंधा नमक से बनी हुई चीजों का सेवन करने वाले. आप अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही देवी मां के व्रत रखें. हां, मन में श्रद्धा भाव जरूर होना चाहिए.
नवरात्रि में किस्मत चमका देंगे ऐसे सपने
अगर आप चाहते हैं की देवी मां आपसे प्रसन्न हों और आपके सभी इच्छाओं को पूरा करें तो आपको अपने घर में कलश की स्थापना अवश्य करनी चाहिए. इसके साथ ही किसी ब्राह्मण या पंडित से चंडी पाठ अवश्य करना चाहिए. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है.
नवरात्रि के दिनों में हो सके तो ज्यादा से ज्यादा मां दुर्गा की जरूरी स्तुतियां और मंत्रों का जाप करें. इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और देवी माता भी प्रसन्न होती हैं.
शारदीय नवरात्रि 2023: हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
नवरात्रि के 9 दिन पूरे हो जाने के बाद घर में हवन पूजन का आयोजन अवश्य करें. इससे घर में आने वाली नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और तरक्की के मार्ग खुलते हैं.
कहते हैं नवरात्रि के दिनों में पंडितों को भोजन करना और दक्षिण देना भी काफी फलदाई होता है.
नवरात्रि में नवमी के दिन हवन पूजन के बाद छोटी और कुंवारी कन्याओं का पूजन बेहद ही शुभ होता है. ऐसा करने से देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को मनचाहा वरदान प्रदान करती हैं.
सभी लोग करें शुद्ध शाकाहारी भोजन
बता दें कि भले ही पूजा करने वाले लोग नवरात्रि के 9 दिन रखते हैं व्रत रखते हो लेकिन घर के बाकी अन्य सदस्यों को 9 दिनों तक शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करना चाहिए. इन दोनों धूम्रपान, मांस और शराब से दूर रहना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा माता दुर्गा के भजनों को सुनना चाहिए. अगर आप इस तरह से देवी दुर्गा का आवाहन करते हैं तो मां आपसे प्रसन्न होंगी और आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करेंगी.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.