what not to gift anyone

किसी को भी तोहफे में नहीं देनी चाहिए ये 5 चीजें, उल्टा आपका ही हो सकता नुकसान

What Not to Gift Anyone: अगर किसी का बर्थडे हो या कोई त्योहार हो, किसी की शादी हो या फिर कोई और फंक्शन हो, अपना प्यार जताने के लिए लोग अक्सर अपने करीबियों को कोई ना कोई तोहफा जरूर देते हैं. कहा जाता है कि तोहफों के लेनदेन से रिश्ते मजबूत होते हैं. ज्यादातर लोग अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने के लिए सामने वाले को तोहफा जरूर देते लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी भी चीज को लेकर लोगों को तोहफे में नहीं दे देना चाहिए.

ज्योतिष में कुछ चीजों का जिक्र किया गया है. अगर आप उन्हें दूसरों को देते हैं तो इससे फायदा होने के बजाय आपका उल्टा नुकसान हो सकता है. जी हां, वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी को तोहफे में यह चीज नहीं देनी चाहिए.

पुरानी चूड़ियों का क्या करें? सुहागिनें जरूर ध्यान से पढ़ें

पानी से जुड़ी चीजें
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कभी भी किसी को पानी से जुड़ी किसी भी तरह की कोई चीज तोहफे में नहीं देनी चाहिए. इसमें वॉटर फाउंटेन, एक्वेरियम आदि चीज आती हैं. ऐसा करने से आपका भाग्य और पैसा दूसरे के पास जाने लगता है.

महाभारत
हिंदू धर्म में महाभारत एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें प्राचीन युद्ध के बारे में जिक्र किया गया है. अगर किसी को भूलकर भी आप तोहफे में महाभारत ग्रंथ दे देते हैं तो इससे आपके और आपके सामने वाले के रिश्ते में दरार आ सकती है.

पैर छूकर प्रणाम करने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे

रुमाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी को तोहफे में रुमाल नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आपका सामने वाले के साथ रिश्ता बिगड़ जाता है और कई बार सामने वाले के मन में निराशावाद की भावना भी आ सकती है.

नुकीली चीजें
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया कभी किसी को भी तोहफे में चाकू या अन्य नुकीली चीज नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते टूट जाते हैं.

गलती से भी मुंह से न काटना-चबाना नाखून, बर्बाद हो सकती है जिंदगी

पर्स
कई बार लोग अपने चाहने वालों को उपहार में पर्स या बाग देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप अपनी सकारात्मक वित्तीय ऊर्जा किसी और को दे देते हैं. पर्स का प्रयोग हर कोई पैसे रखने के लिए करता है. ऐसे में अगर आप किसी को भी तोहफे में पर्स देते हैं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर मुसीबतें आने लगती हैं. अगर आप किसी को भी तोहफे में यह चीज उधार देते हैं तो इससे आपके और सामने वाले के रिश्ते में दरार आना शुरू हो जाती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top