Jay Bhanushali Supports Mahi Vij: टीवी अभिनेता और होस्ट जय भानुशाली की एक्स वाइफ माही विज इन दिनों सोशल मीडिया पर निशाने पर हैं. माही का नाम नदीम से जोड़े जाने के बाद लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. अब इस पूरे मामले पर जय भानुशाली ने चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर अपनी एक्स वाइफ का समर्थन किया है और माही पर उंगली उठाने वालों को सोशल मीडिया के जरिए करारा जवाब दिया है.
बर्थडे पोस्ट से शुरू हुई अफवाहें
माही विज और नदीम के रिश्ते को लेकर चर्चा उस वक्त तेज हुई, जब माही ने नदीम के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में माही ने कॉमेंट सेक्शन ऑफ रखा और नदीम को अपना ‘सबसे अच्छा दोस्त’ बताया. इसके अलावा माही और जय की बेटी तारा के सोशल मीडिया अकाउंट से भी नदीम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं, जिसमें उन्हें ‘अब्बा’ कहा गया.
Weekly Rashifal 12-18 January 2026: कौन सी राशि होगी मालामाल, कौन रहे सावधान?
इन पोस्ट्स के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर माही और नदीम की डेटिंग को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं और माही को ट्रोल किया जाने लगा.
अंकिता लोखंडे ने बताया रिश्ता, जय ने जताई सहमति
जय भानुशाली से पहले अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस मुद्दे पर सामने आईं और सोशल मीडिया पर सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया. अंकिता ने माही और नदीम के रिश्ते का सच बताते हुए कहा कि नदीम, माही और जय दोनों के लिए पिता समान हैं. उन्होंने हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया है और उनके जीवन में भगवान के भेजे हुए दूत की तरह रहे हैं.

अंकिता की इस पोस्ट पर जय भानुशाली ने भी प्रतिक्रिया दी. जय ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद अंकिता. मैं आपकी कही हुई हर बात से सहमत हूं.’ जय के इस जवाब के बाद यह साफ हो गया कि वह इस मामले में पूरी तरह माही के साथ खड़े हैं.

14 साल की शादी का हुआ अंत
जय भानुशाली और माही विज ने करीब 14 साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम तारा है. तारा के जन्म से पहले जय और माही ने दो बच्चों राजवीर और खुशी की परवरिश की जिम्मेदारी ली थी, जिसे वे आज भी निभा रहे हैं. हालांकि, दोनों की शादी अब टूट चुकी है और अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं.

