Shukra Gochar: हिंदू धर्म में ग्रहों के गोचर का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष में बताया गया है कि जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका सभी 12 राशियों पर शुभ और अशुभ दोनों तरह का असर पड़ता है. कई बार ग्रहों का गोचर इंसान की किस्मत चमका देता है और इससे उसकी दिन रात चौगुनी तरक्की होती है. ग्रहों में शुक्र ग्रह की चाल का गोचर बेहद शुभ और खास माना गया है.
बता दें कि शुक्र ग्रह मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. यहां उन्होंने 31 मार्च के दिन प्रवेश किया था. वहीं, मीन राशि में बुध, सूर्य, शुक्र और राहु की युति बनी है. इसके चलते बुधादित्य राजयोग, लक्ष्मी नारायण राजयोग और विपरीत राजयोग बन रहे हैं यानी की 23 अप्रैल तक शुक्र ग्रह मीन राशि में विराजमान रहेंगे. शुक्र ग्रह के गोचर से 13 दिन तक कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है, वह कौन सी लकी राशियां हैं, चलिए बताते हैं-
नवरात्रि में आजमाएं तुलसी के ये उपाय, माता लक्ष्मी धन से भर देंगी आपकी तिजोरी
कर्क राशि
शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों को तगड़ा लाभ मिलने वाला है. पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है. शादीशुदा जिंदगी में रोमांस बना रहेगा. आपके अंदर आप विश्वास भर रहेगा. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल आ सकता है. धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा. पार्टनरशिप वाले बिजनेस में लाभ हो सकता है.
धनु राशि
शुक्र ग्रह के गोचर से धनु राशि के जातकों का तगड़ा फायदा होने वाला है. दरअसल धनु राशि के चौथे भाव में शुक्र ग्रह गोचर कर रहे हैं. इस धनु राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति मिल सकती है. इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. यात्रा करने से लाभ होगा. सेहत पहले से काफी अच्छी रहेगी.
चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, रुपये-पैसों का होगा नुकसान
सिंह राशि
शुक्र ग्रह का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जा रहा है. कारोबार कर रहे लोगों का समय बेहतर आने वाला है. नई नौकरी मिल सकती है. धन आगमन के योग बनेंगे. सेहत पर ध्यान दें. मीडिया, कल, व्यापारी, फिल्म से जुड़े लोगों के लिए समय बेहद शुभ है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.