Tulsi Remedies in Chaitra Navratri 2024: तुलसी एक ऐसा पौधा होता है, जो कि लगभग हर घर में पाया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है. यह पौधा तो लाभकारी होता ही है, इसके पत्ते भी काफी चमत्कारी माने जाते हैं. धार्मिक शास्त्रों में तुलसी के पत्ते इंसान के आर्थिक संकट को दूर करने का माध्यम माने जाते हैं.
ऐसे में नवरात्रि के पावन दिनों में अगर आप तुलसी के पत्तों से जुड़े कुछ उपाय करते हैं तो इससे आपकी जिंदगी से आर्थिक संकट दूर हो सकता है-
अगर आपके घर में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो ग्रह कलेश से छुटकारा पाने और सौभाग्य पाने के लिए नवरात्रि के पावन दिनों में तुलसी के पौधे की पूजा जरूर करें.
नवरात्रि के पावन दिनों के बीच पड़ने वाले गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में पानी के साथ-साथ कच्चे दूध के कुछ बंदे भी समर्पित करें. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं.
चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, रुपये-पैसों का होगा नुकसान
हो सके तो नवरात्रि के दिनों में रोज शाम को तुलसी के पौधे के नीचे करीब सात कपूर का दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. सकारात्मकता का वास होता है.
नवरात्रि के दिनों में तुलसी के पौधे की परिक्रमा बेहद शुभ मानी गई है. इसके साथ ही आपको ‘महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।’ मंत्र का जप भी करना है. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
नवरात्रि के दिनों में तुलसी के पौधे में हर रोज जल समर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होता है. धन के योग बनते हैं. अगर आप चैत्र नवरात्रि में विधि पूर्वक तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं तो इससे आपके घर-परिवार के लोगों की सेहत सुधरता है और उन्हें रोगों से मुक्ति मिलती है.
Chaitra Navratri 2024: शुरू हुई चैत्र नवरात्रि, व्रत रखने वाले न करें ये गलतियां
नवरात्रि के दिनों में तुलसी का नया पौधा घर में लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हो और तरक्की के चांस होते हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.