bal kholkar sona sahi

रात में महिलाओं को बाल खोलकर सोना चाहिए कि नहीं? जानिए सच्चाई

Should Women Sleep with Their Hair Open or Not: नींद किसके लिए जरूरी नहीं होती है. कहते हैं कि अगर आपको एक स्वस्थ शरीर चाहिए तो आपको एक अच्छी नींद की भी जरूरत होती है. हर इंसान को प्रतिदिन 7 से 8 घंटे जरूर सोना चाहिए. अगर इंसान चैन की नींद सोता है तभी वह अगले दिन अपने नए कामों के लिए एक्टिव रहता है और एनर्जी के साथ काम पूरे करता है.

कई बार आपने सुना होगा या देखा होगा कि कुछ महिलाएं रात में तमाम तरह की उलझनों से बचने के लिए बालों को खोलकर सोती हैं लेकिन रात में बालों को खोलकर सोना सही है या गलत, इसके बारे में आपको बताते हैं-

हिंदू शास्त्र बताया गया है कि कभी भी महिलाओं को बाल खोलकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से उनकी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और सकारात्मकता चली जाती है.

इस दिशा में हो घर का मुख्य दरवाजा, हमेशा तरक्की करेंगे परिवार के लोग!

हिंदू धर्म में बताया गया है कि जब भी कोई महिला अगर बाल खोलकर सोती है तो उसे दुख या शोक से जोड़कर माना जाता है. बताया जाता है कि रात के समय कई नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय होती हैं ऐसे में अगर कोई भी महिला बाल खोलकर सोती है तो इससे नकारात्मक ऊर्जा उसके ऊपर हावी हो सकती है, जो कि उसकी जिंदगी में कई परेशानियों का कारण बन सकती है.

कई बार जो महिलाएं बाल खोलकर सोती हैं, उनके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती है. इससे उनके मन में गुस्से की भावना बढ़ सकती है. इसके साथ ही वह तनाव में हो सकती हैं.

पिछले जन्म के कर्मों और पापों से ऐसे मिलेगी मुक्ति! कट जाएंगे सारे कलेश

जो महिलाएं रात में बाल खोलकर सोती हैं, उससे उनके दिमाग के साथ-साथ शरीर पर भी नकारात्मक असर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र बताया गया है कि रात में बाल खोलकर सोने से परिवार में लड़ाई झगड़ा बढ़ जाते हैं. इसकी वजह से पारिवारिक कलहें मचने लगती हैं.

इतना ही नहीं, कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. बालों का रंग काला होता है और इसे शनि देव का रंग माना जाता है. ऐसे में जो कोई भी महिला बाल खोलकर सोती हैं, उसे शनि दोष बढ़ता है महिलाओं को कभी भी रात में बाल खोलकर नहीं सोना चाहिए.

Vastu Tips: पैसा-प्रमोशन-खुशियां सब दिलाएगा एलोवेरा का पौधा, यहां जानिए लगाने का सही तरीका

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top