Best Pre Wedding Shoot Location in Delhi: जल्द ही शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में शादी से पहले आजकल के लड़का-लड़की प्री वेडिंग फोटोशूट जरूर करवाते हैं लेकिन जब बात प्री वेडिंग फोटोशूट की आती है तो उनके मन में बेस्ट प्लेस और बजट वाली प्लेस की टेंशन बनी रहती है. तो आज आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर आप अगर अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं तो न केवल आपके खर्च बच जाएंगे बल्कि आपका प्री वेडिंग फोटोशूट यादगार भी हो जाएगा.
इंडिया गेट
दिल्ली रहने वाले लोगों के लिए प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए इंडिया गेट एक बेहतरीन जगह है. यहां पर कोई चार्ज नहीं लगता है. खास बात तो यह है कि सुबह के समय यह जगह बेहद खाली-खाली सी होती है. ऐसे में यहां पर अगर अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं तो यह आपके लिए यादगार हो सकता है.
पार्टनर संग रिश्ता मजबूत बनाने के लिए ध्यान रखें ये बातें, लोग देंगे जोड़ी की मिसाल
हुमायूं का मकबरा
राजधानी दिल्ली में हुमायूं का मकबरा भी प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए काफी अच्छी जगह मानी जाती है. यहां पर अगर आप एक बार एंट्री ले लेते हैं तो पूरे दिन का समय गुजार सकते हैं. साथ ही आजकल लोगों में ऐतिहासिक जगह पर फोटोशूट कराने का क्रेज बढ़ रहा है, यहां पर तो कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
लोधी गार्डन
अगर आप अपनी शादी के प्री वेडिंग शूट के लिए या फिर पार्टनर के साथ सुकून भरे पल को जीना चाहते हैं तो आपको एक बार लोधी गार्डन जरूर जाना चाहिए. यहां पर लोधी का मकबरा भी मौजूद है. खास बात तो यह है कि यहां पर एंट्री का चार्ज नहीं लगता है और सुबह शाम कभी भी यहां जाया जा सकता है.
कुतुब मीनार
प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बनाने के लिए कुतुब मीनार एक बेहतरीन ऐतिहासिक स्थल है. यहां पर भी फोटोशूट करवाया जा सकता है. अगर यहां पर अपना प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं तो यह आपकी तस्वीरों में जान डाल देगा.
हौज खास विलेज
जोड़ों के लिए तो यह जगह काफी खास मानी जाती है. हौज खास विलेज में सुंदर झील, सुंदरी मूर्तियां और पार्क मौजूद हैं. प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए यह बहुत ही खास जगह है.
कनॉट प्लेस
फंकी स्टाइल में पार्टनर के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए कनॉट प्लेस एक बेहतरीन जगह है हालांकि वैसे तो इस जगह पर बेहद भीड़ होती है लेकिन सुबह के समय यह काफी खाली-खाली सी होती है. ऐसे में यहां का प्री वेडिंग फोटोशूट आपकी मुलाकातों को याद कर बन सकता है.
OMG: राजस्थान में यहां शादी से पहले बच्चा पैदा करना है जरूरी, परिवार वाले खर्चा तक देते हैं
अग्रसेन की बावली
यह बावली 14वीं शताब्दी में बनवाई गई थी और यह एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां पर प्री वेडिंग फोटोशूट बेहद डिफरेंट तरीके से आप करवा कर उसे यादगार बना सकते हैं. यहां पर पीके, सुल्तान और झूम बराबर झूम फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है.