14 diye

Narak Chaturdashi: नरक चतुर्दशी के दिन जलाएं इतने दीपक, पूरी होगी हर इच्छा!

Narak Chaturdashi: हिंदू धर्म में दिवाली काफी बड़ा त्योहार माना जाता है और लोग इसका पूरे साल बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. दिवाली पांच दिनों तक चलने वाला पर्व होता है. इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है. इसके बाद नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. नरक चतुर्दशी को कई लोग छोटी दिवाली भी कहते हैं. ऐसे में कई लोगों को नरक चतुर्दशी की तारीख को लेकर के काफी कंफ्यूजन है. कहा जा रहा है कि इस साल नरक चतुर्दशी और दिवाली का त्योहार एक साथ यानी की 12 नवंबर को ही मनाया जाएगा.

बता दें कि नरक चतुर्दशी के दिन घरों में 14 दीपक जलाने की परंपरा होती है. इसका काफी विशेष महत्व भी होता है लेकिन बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि यदि आखिर नर्क चतुर्दशी पर 14 दीपक जलते क्यों है और इन्हें कहां पर रखना चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं?

दिवाली पर करें महा बचत, पुराने कपड़ों से बनाएं ये नई चीजें! देखते रह जाएंगे मेहमान

आखिर क्या है नरक चतुर्दशी पर 14 दीपों का महत्व
बता दें कि यह प्राचीन काल से परंपरा चली आ रही है. नरक चतुर्दशी के दिन घरों में 14 दीपक जलाए जाते हैं. इन 14 दीपों को घर के हर कोने में रखा जाना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी जातक पर प्रसन्न होती है, उनके साथ यम देवता भी आशीर्वाद देते हैं. मान्यता है कि जो कोई भी नरक चतुर्दशी के दिन 14 दीपक जलाता है, वह नरक जाने से बच जाता है. यही वजह है कि इस दिन को नरक चतुर्दशी कहा जाता है. इस दिन इतने दीपक जलाने से घर और जीवन में आ रहे संकट समाप्त हो जाते हैं.

दिवाली से कर लें ये टोटका, साल भर छप्परफाड़ होगी धन की बारिश

नरक चतुर्दशी पर घर में कहां-कहां रखें दीपक

इस दिन एक दीपक शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर रखा जाना शुभ होता है.

अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो घर के मंदिर में दीपक अवश्य जलाएं.

एक दीपक माता लक्ष्मी के समक्ष जलाना चाहिए.

तुलसी के पौधे के पास भी एक दीपक जलाना चाहिए.

एक दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाना शुभ होता है.

अगर आपको कोई सुनसान जगह मिल जाए तो एक दीपक वहां पर भी जलाएं.

एक दीपक आपके घर के कचरे वाले सामान के पास जलाना चाहिए.

जहां पर बाथरूम की निकासी हो रही हो, वहां पर भी दीपक जलाना शुभ माना जाता है.

घर के किसी कोने पर एक दीपक जरूर रखें.

नरक चतुर्दशी के दिन घर की रसोई में भी दीपक जलाना शुभ होता है.

घर में बनी खिड़की के पास एक दीपक जरूर रखें. अगर ना हो तो बालकनी में भी दीपक रखा जा सकता है.

घर की सीढ़ियों पर एक दीपक रखना शुभ होता है.

एक दीपक वहां पर रखें, जहां पर आप पानी रखते हों.

रात में सोने से पहले दक्षिण दिशा की तरफ कचरे के ढेर के पास एक दीपक जलाना आवश्यक है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top