aloe vera se dhan prapti

Vastu Tips: पैसा-प्रमोशन-खुशियां सब दिलाएगा एलोवेरा का पौधा, यहां जानिए लगाने का सही तरीका

Vastu Tips For Prosperity: घर की खुशियों से लेकर इंसान की तरक्की तक हर एक चीज में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व माना जाता है. आपको शायद पता हो लेकिन बता दें कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हर एक चीज में खास तरह की ऊर्जा मौजूद होती है. यह खास ऊर्जा ना केवल घर के रखे सवालों में बल्कि पेड़-पौधों में भी मौजूद होती है. ऐसे में आपने अक्सर घरों में एलोवेरा का पौधा तो देखा होगा.

अब तक आपने एलोवेरा का इस्तेमाल ज्यादातर सेहत के लिए किया होगा या फिर अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लेकिन आज हम आपको एलोवेरा के पौधे के वास्तु से जुड़े हुए कुछ ऐसे फायदे बताएंगे, जिससे कि आपको पता चलेगा कि आपकी जिंदगी में तरक्की भी ला सकता है. वास्तुशास्त्र में घर में एलोवेरा का पौधा लगाना काफी शुभ माना गया है. यह लगाने से सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है और सफलता में आ रही सभी तरह की बाधाएं दूर होती हैं.

Garuda Purana: गरुड़ पुराण से जानिए अपनी गलतियों की सजा, नरक की यातनाएं कंपा देंगी

वैसे तो इस पौधे को किसी भी दिशा में लगाए जा सकता है लेकिन वास्तु के मुताबिक तरक्की के लिए इसे पश्चिम दिशा में लगाना ज्यादा सही माना जाता है. एलोवेरा के पौधे को दक्षिण पूर्व कोने में भी लगाया जा सकता है. सेहत के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है.

कहते हैं कि जिस घर में एलोवेरा होता है. वहां के सदस्यों में प्यार होता है, घर के मुखिया की प्रगति होती है, पैसा बढ़ता है और प्रमोशन के साथ-साथ प्रतिष्ठा भी बढ़ती है.

एलोवेरा के पौधे को पूर्व दिशा में लगाया जाए तो मन शांत रहता है हालांकि कभी उत्तर पश्चिम के कोने के पास एलोवेरा का पौधा नहीं लगाना चाहिए.

Chankya Niti For Womens: महिलाओं के ये 3 अंग खोल देते हैं उनके राज, पुरुषों को देना चाहिए ध्यान

घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में एलोवेरा का पौधा काफी महत्व रखता है. इससे घर के अंदर की सकारात्मकता बढ़ती है और घर का वातावरण सुंदर और सकारात्मक होता है.

घर में एलोवेरा का पौधा लगाने से घर के सदस्यों के बीच में प्यार भरा रहता है और धन का आगमन होता रहता है. वास्तु शास्त्र में एलोवेरा को घर की बालकनी या फिर बगीचे में रखना शुभ बताया गया है. इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और इसे लगाने से आर्थिक रूप से स्थिरता भी आती है.

एलोवेरा के पौधे को लगाने वाले लोग इस बात का ध्यान रखें कि उसे जरूरत से ज्यादा पानी ना दें. इससे बहुत ही कम पानी की जरूरत होती है. ज्यादा पानी देने से इसकी पत्तियां पीली और मुलायम हो सकती हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top