Weather Rajasthan 14

Rajasthan Weather: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट! राजस्थान में नवंबर में चार से पांच बार हो सकती है तगड़ी बारिश!

Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले पांच दिनों से जारी बारिश का सिलसिला आखिरकार थम गया है. आसमान में छाए घने बादल अब धीरे-धीरे छंटने लगे हैं, हालांकि प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा और हल्की धुंध का असर अभी भी बना हुआ है. वहीं, ठंडी हवाओं की तीव्रता में कमी आने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिन और रात के तापमान में हुई इस वृद्धि से सर्दी का असर फिलहाल कुछ कम महसूस हो रहा है.

शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि पाली जिले के जवाई डैम क्षेत्र में तापमान गिरकर 12.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा तापमान है. बाकी अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई है. आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में भी उछाल आया है, जिससे सर्दी का असर कम हुआ है.

कई जिलों में घनी धुंध छाई रही
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम धुंध का असर बना रहेगा. शनिवार सुबह जयपुर सहित गंगानगर, बीकानेर, नागौर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, प्रतापगढ़ और शेखावाटी के कई जिलों में घनी धुंध छाई रही. विभाग ने बताया कि हाल ही में सक्रिय हुआ चक्रवाती तंत्र अगले दो दिन तक प्रभावी रहेगा. इस कारण मौसम में हल्की ठंडक बनी रहेगी और सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है.

सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ सकता
मौसम केंद्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हिंद महासागर में इंडियन ओशन डायपॉल कमजोर स्थिति में है, जबकि प्रशांत महासागर में ला-नीना की स्थिति बनी हुई है. इन दोनों मौसमी कारकों के असर से अगले एक सप्ताह में राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में फिर से बारिश का दौर लौट सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर महीने में चार से पांच बार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते आने वाले दिनों में सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ सकता है.

Bed Sheet Cleaning: बेडशीट कब बदलनी चाहिए? जानें सही समय और सेहत पर असर

दो दिन बाद फिर से बारिश के आसार बन रहे
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जवाई डैम में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, बीकानेर, नागौर और सीकर में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. जयपुर में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री, जोधपुर में 22.2 डिग्री और बाड़मेर में 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आई इस हल्की बढ़ोतरी से सर्दी का असर फिलहाल कम हुआ है, लेकिन दो दिन बाद फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं.

Scroll to Top