Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. इस बार राज्य में औसत से 68 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. अब मानसून की विदाई का दौर शुरू हो चुका है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ने सबसे पहले जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर से विदाई ली. इसके बाद धीरे-धीरे यह जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, पाली, जालोर, सीकर और सिरोही जिलों से भी वापस चला गया.
क्यों हो रही है विदाई?
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. यह स्थिति मानसून की विदाई के लिए अनुकूल माहौल बना रही है. नतीजतन, मानसून धीरे-धीरे बाकी हिस्सों से भी बाहर हो जाएगा.
तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी का अहसास
मानसून की विदाई के बाद राजस्थान के कई जिलों में तापमान में दोबारा बढ़ोतरी शुरू हो गई है. दिन का पारा चढ़ने लगा है और लोगों को एक बार फिर तेज गर्मी का अहसास होने लगा है.
मौसम विभाग का अपडेट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, सामान्यत: राजस्थान से मानसून की विदाई 17 सितंबर से शुरू होती है लेकिन इस बार मानसून ने तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से ही वापसी शुरू कर दी. दूसरी ओर, 17 और 18 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
Shardiya Navratri 2025: व्रत में बनाए मावा लड्डू, मिलेगा स्वाद और एनर्जी एक साथ!
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 17 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बादल गरजेंगे और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. 18 सितंबर को सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 18 सितंबर को मौसम विभाग ने बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में बारिश और मेघगर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है. 19 सितंबर को आठ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. 19 सितंबर को मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और सलूंबर जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.









