Rajasthan Weather: दीपावली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही राजस्थान में सर्दी ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है. प्रदेश में दिन के तापमान में जहां हल्की गर्माहट और शुष्कता बनी हुई है, वहीं रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.
ठंड के असर के और बढ़ने की संभावना
शनिवार को शेखावाटी क्षेत्र का सीकर जिला सबसे ठंडा दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक रहा. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बीते एक सप्ताह में सीकर और आसपास के इलाकों में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है और आगामी सप्ताह में भी ठंड के असर के और बढ़ने की संभावना जताई गई है.
मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा
राज्य के 15 जिलों में रात के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. भीलवाड़ा और पिलानी में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री, दौसा में 15.5 डिग्री, अजमेर में 16.4 डिग्री, करौली में 17.3 डिग्री, लूणकरणसर में 17.4 डिग्री, अलवर में 17.6 डिग्री, जोधपुर में 18 डिग्री, झुंझुनूं में 17.9 डिग्री, चूरू में 18.5 डिग्री, जवाई डैम (पाली) में 18.2 डिग्री, अंता (बारां) में 18.3 डिग्री और डबोक (उदयपुर) में 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इन इलाकों में सुबह और देर रात के समय हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा है.
क्या है मौसम विभाग का कहना
मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है. इसके साथ ही सुबह और देर शाम को हल्की ठंड का असर और बढ़ सकता है.
सोने से पहले खाएं 2 इलायची, होंगे चमत्कारी फायदे!
दीपावली के दौरान मौसम साफ और शुष्क
वहीं, जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि दीपावली के दौरान मौसम साफ और शुष्क रहेगा. प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. दिन के समय तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा, जबकि रात में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. कुल मिलाकर दीपावली पर प्रदेश में मौसम सुहावना रहेगा. दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडक का मिला-जुला एहसास देखने को मिलेगा.