RAJASTHAN KA MAUSAM

Rajasthan Weather: दिवाली पर मौसम करेगा सरप्राइज! दिन में गर्मी, शाम को लगेगी ठंड की दस्तक

Rajasthan Weather: पिछले एक सप्ताह से राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन और रात के तापमान में ठंडक और शुष्कता के साथ उतार-चढ़ाव बना हुआ है. कई जिलों में जहां दिन का तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं शेखावाटी क्षेत्र में रात के तापमान में गिरावट जारी है, जिससे हल्की ठंड महसूस की जा रही है.

पिछले 12 घंटों के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, जैसलमेर और बीकानेर में भी गर्मी का असर बना रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दूसरी ओर, सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शेखावाटी में आने वाले दिनों में भी तापमान में ऐसी ही गिरावट बनी रहेगी, जबकि अधिकांश जिलों में दिन का मौसम साफ और शुष्क रहेगा.

दिवाली पर मौसम का मिजाज
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस बार दिवाली पर दिन में गर्मी और शुष्कता का असर रहेगा. दोपहर के समय तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा, जिससे हल्की गर्मी महसूस होगी. हालांकि, शाम और रात होते-होते हल्की ठंडक का अहसास होने लगेगा. दिवाली के बाद भी मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर देखने को मिल सकता है. अनुमान है कि दिवाली के बाद राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा, जबकि दिन का तापमान औसतन 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दिवाली के दिन न्यूनतम आर्द्रता 25% और अधिकतम आर्द्रता 50% रहने की संभावना जताई गई है.

राजस्थान में वायु गुणवत्ता (AQI) में गिरावट
पिछले 24 घंटों में राजस्थान का औसत AQI (Air Quality Index) 126 दर्ज किया गया, जो सामान्य श्रेणी में है. हालांकि, कुछ शहरों में प्रदूषण स्तर अपेक्षाकृत अधिक पाया गया.

जिला-वार आंकड़ों के अनुसार, जयपुर: 138, अजमेर: 150, अलवर: 168, भरतपुर: 103, भीलवाड़ा: 157, भिवाड़ी: 203, चित्तौड़गढ़: 115, चुरू: 185, श्रीगंगानगर: 183, जैसलमेर: 99, जोधपुर: 83, कोटा: 160, सीकर: 142, और उदयपुर: 100 दर्ज किए गए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, दिवाली के दौरान पटाखों के प्रयोग से AQI में तेजी से वृद्धि हो सकती है, जिससे वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है.

सिर्फ 4 जड़ी-बूटियां करेंगी आंखों का चमत्कार! स्ट्रेस और थकान गायब, नजर आएगी नई चमक

20 अक्टूबर को प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटों में दिन का तापमान 4 डिग्री बढ़ा, जिससे गर्मी का असर महसूस हुआ. हालांकि, सुबह-सुबह बाहरी इलाकों में हल्की ठंडक का अनुभव हुआ.

20 अक्टूबर को राजस्थान के प्रमुख शहरों में संभावित तापमान इस प्रकार रहने का अनुमान है-

जयपुर: 29.6°C

जोधपुर: 31.5°C

उदयपुर: 27°C

कोटा: 31°C

बीकानेर: 31.6°C

श्रीगंगानगर: 30.6°C

इन सभी जिलों में आज आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Scroll to Top