Weather Rajasthan 4

Rajasthan Weather: राजस्थान में IMD का तगड़ा अलर्ट, 3 नवंबर को 28 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी से मौसम ठंडा हो गया है. राजधानी जयपुर में सुबह और रात दोनों समय हल्की बारिश हुई, जबकि दिनभर घने बादल छाए रहे. लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंडक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 3 नवंबर तक कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, 3 नवंबर को 28 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की गई है.

राजधानी जयपुर में ठंडी हवाओं के साथ बढ़ी सर्दी
जयपुर में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही. रात का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम है. शुक्रवार सुबह हल्की धुंध और कोहरे की परत छाई रही, जिससे दृश्यता में कमी आई. बारिश और ठंडी हवाओं के चलते सुबह और देर शाम हल्की सर्दी महसूस की जा रही है, और लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कोटा, अजमेर और उदयपुर संभागों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.

तीन दिनों से जारी बारिश, बढ़ी ठंडक
पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बादल सक्रिय हैं. गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में सुबह से ही हल्की बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ी है और हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ गई है.

मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार को कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. औसतन हवा में आर्द्रता 47 से 100 प्रतिशत के बीच रही. इस बार पिछले सीजन की तुलना में अक्टूबर माह में ठंड का स्तर अधिक दर्ज किया गया है, जिससे सर्दी ने समय से पहले दस्तक दे दी है.

बाड़मेर सबसे गर्म, सिरोही सबसे ठंडा

प्रदेश में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 34.0 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान सिरोही में 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
अन्य प्रमुख शहरों में दर्ज तापमान इस प्रकार रहा-

अजमेर: 24.0°C
भीलवाड़ा: 24.6°C
अलवर: 24.5°C
जयपुर: 24.3°C
कोटा: 26.7°C
चित्तौड़गढ़: 24.8°C
जोधपुर: 31.0°C
बीकानेर: 30.8°C
चूरू: 31.6°C
श्रीगंगानगर: 31.3°C
नागौर: 30.9°C
जालौर: 29.5°C
करौली: 26.2°C
दौसा: 24.5°C
झुंझुनूं: 29.4°C

शनिवार के दिन क्या करें और क्या न करें: शनि कृपा पाने के अचूक उपाय

नवंबर की शुरुआत में सर्दी ने दी दस्तक
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर की शुरुआत के साथ राजस्थान में सर्दी का असर तेज़ी से बढ़ेगा. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बादल छाने से तापमान में गिरावट लगातार जारी है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंड और धुंध देखी जा रही है.

राजस्थान में अब मौसम पूरी तरह से सर्दी के रंग में रंगने लगा है. आने वाले दिनों में हवा का रुख उत्तर की ओर होने से ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Scroll to Top