Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. बीते कुछ दिनों से झुलसाने वाली गर्मी और उमस से परेशान लोगों को अब आखिरकार राहत मिलने लगी है. मानसून की आधिकारिक विदाई के बाद राज्य में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिससे दिन में तेज धूप और रात में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी. लेकिन अब आसमान पर फिर से बादल छाने लगे हैं और कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. यह बारिश जहां एक ओर तपिश से राहत दे रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए नई मुसीबत भी बन गई है. कई स्थानों पर जलभराव से सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है, जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान में आज का मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, कोटपुतली, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है.
वहीं, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, डीग, ब्यावर, अजमेर, बांसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सलूम्बर, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर, पाली, फलोदी और जालोर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ बौछारें और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
किसानों की बढ़ी चिंता
लगातार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें प्रभावित होने लगी हैं. खेतों में खड़ी पकी फसलें पानी में डूबने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, कई निचले इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को घरों से निकलने में भी दिक्कत हो रही है. कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है.
क्यों बदल रहा है राजस्थान का मौसम?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं उत्तर भारत की ओर बढ़ रही हैं, जिसके कारण कई हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.
आंतों से अटका हुआ मल कैसे साफ करें? ये 2 चीजें हैं काफी असरदार
मौसम विभाग ने बताया है कि यह स्थिति 9 अक्टूबर तक बनी रह सकती है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी. हालांकि, अगले सप्ताह से मौसम के धीरे-धीरे साफ होने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा और रातें हल्की ठंडी होने लगेंगी. इसके बाद 10 अक्टूबर से मौसम में स्थिरता आने की उम्मीद है. हालांकि, पूर्वी और उत्तरी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रह सकती है.
राजस्थान में इस बार मानसून के बाद भी बारिश ने लोगों को राहत तो दी है, लेकिन किसानों और ग्रामीणों के लिए यह बरसात राहत से ज्यादा आफत बनती जा रही है.