Rajasthan weather update 1

Rajasthan weather: राजस्थान में ठंडी हवाओं का कहर, कई जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं का असर लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और न बारिश के संकेत हैं, न ही पश्चिमी विक्षोभ का कोई प्रभाव दिखाई दे रहा है. बावजूद इसके, तेज और ठंडी हवाओं के कारण दिन और रात-दोनों समय की ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

सबसे ज्यादा असर सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है, जहां रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. गुरुवार को पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहा और ज्यादातर जिलों के न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई.

दिन का अधिकतम तापमान भी सभी शहरों में 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जो यह दर्शाता है कि सर्दी अब पूरी तरह से असर दिखाने लगी है.

सीकर में सबसे ज्यादा गिरा तापमान, फतेहपुर रहा सबसे ठंडा
गुरुवार को सबसे अधिक तापमान में गिरावट सीकर में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, और यहां सीजन की सबसे ठंडी रात रही. इसी तरह जयपुर, अजमेर, पिलानी, कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान:
बाड़मेर- 29.6°C
प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम (सबसे कम) तापमान:
फतेहपुर (सीकर) – 2.2°C

इसके साथ ही, प्रदेश में आर्द्रता (Humidity) का स्तर भी दर्ज किया गया, जो लगभग 35 से 55 प्रतिशत के बीच रहा.

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राजस्थान का मौसम फिलहाल स्थिर और शुष्क रहने वाला है. अगले एक हफ्ते के दौरान बारिश या बादलों की कोई महत्वपूर्ण गतिविधि देखने की संभावना नहीं है. शेखावाटी क्षेत्र जिसमें सीकर, झुंझुनूं और चूरू शामिल हैं, में ठंड अपने चरम पर पहुंचने की संभावना जताई गई है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया:

अगले एक दिन में शेखावाटी के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3°C से 5°C तक गिर सकता है. कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने की आशंका है, जिससे सुबह और शाम की ठिठुरन और बढ़ सकती है. प्रदेश के अन्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

राजस्थान की AQI रिपोर्ट: कई जिलों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर
राजस्थान की औसत AQI 149 दर्ज की गई, जिसे हवा की खराब स्थिति माना जाता है. कुछ जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार दिखा, जबकि कई स्थानों पर AQI और भी बदतर हो गया.

यह 7 लाभ हर किसी को नहीं बताए जाते, गायत्री मंत्र के असली चमत्कार!

सबसे ज्यादा AQI वाले जिले (गंभीर श्रेणी):
भिवाड़ी – 300 (सबसे खराब हवा)
चित्तौड़गढ़ – 224
भीलवाड़ा – 215
अलवर – 209
चूरू – 288
श्रीगंगानगर – 264

इन जिलों की हवा गंभीर श्रेणी में आती है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है.
सबसे कम AQI वाले शहर:
पुष्कर – 149
अजमेर – 150
ये दोनों भी “खराब” कैटेगरी में आते हैं, लेकिन अन्य जिलों की तुलना में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है.

Scroll to Top