rajasthan mausam winter

Rajasthan Weather: दीपावली के बाद ठंड का पहला झटका! राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, 26 अक्टूबर से बरसेंगे बादल

Rajasthan Weather: राजस्थान में दीपावली के बाद अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण सुबह और देर शाम के समय सर्दी का असर तेज हो गया है. खासकर शेखावाटी क्षेत्र में तापमान में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में दिन के समय तेज धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है लेकिन रात का पारा पूरे प्रदेश में नीचे आया है.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्द हवाओं का दौर और तेज होने वाला है. वहीं, 26 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. इसके असर से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य के कई इलाकों में बादल छाने के साथ मौसम में हल्की ठंडक और बढ़ सकती है.

शेखावाटी में तापमान तेजी से गिरा
ठंडी हवाओं के कारण शेखावाटी में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सीकर में एक ही दिन में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. बुधवार को जहां न्यूनतम तापमान 16.0°C था, वहीं गुरुवार को यह घटकर 12.1°C रह गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. इसी तरह झुंझुनूं के पिलानी में तापमान 16.7°C से गिरकर 14.6°C दर्ज किया गया.

न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती
नागौर, दौसा, बीकानेर और झुंझुनूं सहित कई जिलों में तापमान में 3°C तक की गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक कई जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.

शनिवार के दिन क्या करें और क्या न करें: शनि कृपा पाने के अचूक उपाय

दो दिन रहेगा बारिश का मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी दो दिनों तक राजस्थान में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. 26 अक्टूबर से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से 26 से 28 अक्टूबर तक कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, शेष भागों में बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवाओं का असर बढ़ेगा.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में):
सीकर – 12.1°C , पिलानी – 14.6°C , नागौर – 14.9°C , लूणकरणसर – 14.9°C , चूरू – 15.6°C
झुंझुनूं – 16.5°C , दौसा – 16.6°C , अजमेर – 16.8°C , सिरोही – 16.9°C , जवाई डैम (पाली) – 17.6°C
करौली – 18.1°C , चित्तौड़गढ़ – 18.2°C , जालौर – 18.3°C , भीलवाड़ा – 18.4°C , गंगानगर – 18.5°C
जोधपुर – 18.6°C , डबोक – 18.8°C , अंता (बारां) – 19.5°C , जयपुर – 20.4°C , बीकानेर – 20.4°C
जैसलमेर – 20.7°C , कोटा – 21.1°C , डूंगरपुर – 21.5°C , प्रतापगढ़ – 21.7°C , बाड़मेर – 22.0°C , संगरिया – 22.7°C

Scroll to Top