Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून के खत्म होने और ठंड की एंट्री के साथ ही राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. राज्य में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, आज से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने जा रहा है, जिसकी वजह से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात (Thunderstorm and Lightning) की भी संभावना जताई गई है.
झालावाड़ में सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटों में झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. शनिवार शाम करीब 5 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगभग 50 मिनट तक लगातार जारी रहा. करीब एक घंटे तक हुई इस बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला और वातावरण में ठंडक घुल गई. लोगों को पहली बार ठंड के अहसास का अनुभव हुआ.
रात के तापमान में गिरावट
राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को राज्य के 13 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री या उससे कम दर्ज किया गया. सीकर में सबसे कम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दौसा में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है, जिससे सुबह-शाम की ठंड बढ़ेगी.
आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, इस समय दो अवदाब बने हुए हैं- एक अवदाब मध्य-पूर्वी अरब सागर में सक्रिय है. दूसरा अवदाब दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. इसके अलावा, एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत में 26 अक्टूबर से सक्रिय होने जा रहा है. इस प्रणाली के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 26 से 28 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
अगले तीन दिनों का मौसम अलर्ट
26 अक्टूबर (रविवार)
मौसम विभाग ने 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
प्रभावित जिले: बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर.
ममरा बादाम: ये है दुनिया का सबसे कीमती बादाम, 1 किलो की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
27 अक्टूबर (सोमवार)
इस दिन बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर, सिरोही और उदयपुर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक और जालोर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
28 अक्टूबर (मंगलवार)
तीसरे दिन यानी मंगलवार को बारिश का दायरा और बढ़ जाएगा. मौसम विभाग ने कुल 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
प्रभावित जिले: अजमेर, बांसवाड़ा, ब्यावर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और जालोर.
ठंड बढ़ेगी और फसलों को लाभ
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश जहां वातावरण में नमी और ठंडक बढ़ाएगी, वहीं रबी फसलों के लिए यह नमी फायदेमंद साबित होगी. बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.









