Rajasthan Weather Update: आज राजस्थान में मौसम कुल मिलाकर ठंडा और शुष्क बना हुआ है, लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड और कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है. सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा रहा, जिससे दृश्यता कम हुई, लेकिन दिन के दौरान धूप निकलने से थोड़ी गर्माहट महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में कोई भारी बारिश या वायुदाब संबंधी अलर्ट जारी नहीं किया गया है, पर अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहने के संकेत मिले हैं.
राजस्थान मौसम का दैनिक पूर्वानुमान बताते हुए मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 13 दिसंबर को अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में शुष्क मौसम का चलन जारी रहना बताया गया है. फिलहाल कोई औपचारिक मौसम अलर्ट भी प्रदेश के लिए जारी नहीं हुआ है, यानी कोहरे या शीतलहर के लिए कोई आधिकारिक चेतावनी नहीं है.
ठंड और तापमान की स्थिति
आज राजस्थान के शहरों में सर्दी का असर स्पष्ट रूप से महसूस किया जा रहा है. सुबह के समय पहले कई इलाकों में कोहरा देखा गया, जिससे यात्रा प्रभावित होने की संभावना बनी रही. IMD की रिपोर्ट में कहा गया है कि शेखावटी और आसपास के संभागों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, खासकर रात और सुबह के समय अधिक ठंड महसूस होगी. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं और तापमान रात में और गहरे स्तर तक गिर सकता है.
तापमान में थोड़ी भिन्नता बनी रहती
राजस्थान का हवा का रुख मुख्यतः उत्तर-पश्चिमी हवाओं की तरफ है, जिससे सुबह कोहरा छिटकने और दोपहर में हल्की धूप निकलने के बीच तापमान में थोड़ी भिन्नता बनी रहती है. हालांकि दिन का अधिकतम तापमान सामान्य के करीब या थोड़ा ऊपर दर्ज होने की संभावना है, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से रात और सुबह में ठंड का असर बढ़ रहा है.
कोहरा और दृश्यता
राजस्थान के मैदानी हिस्सों में आज सुबह घना कोहरा फैलने की रिपोर्ट मिली है, विशेष रूप से जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों में. इससे सड़क यात्रा और ट्रैफिक की गति पर असर देखने को मिल सकता है. हालांकि धूप निकलने के बाद कोहरा धीरे-धीरे छंट रहा है, जिससे दिन का मौसम सामान्य तौर पर सुहावना बना हुआ है.
यह 3 मंत्र रोज जपिए और नए साल में जीवन में खुलेंगे सौभाग्य के द्वार!
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 घंटों में ठंड का असर कठिन नहीं होने वाला, परंतु शीतलहर की संभावना बनी रह सकती है, खासकर सुबह के शुरुआती घंटों में. इसके अलावा 18 से 20 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर राजस्थान के मौसम पर दिख सकता है, जैसे कि बादलों और ठंडी हवाओं में वृद्धि.
आज 13 दिसंबर 2025 को राजस्थान में ठंडा और शुष्क मौसम छाया हुआ है, सुबह कोहरे के साथ सर्दी का असर ज्यादा रहा है, पर कोई भारी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव और सर्दी की लहर जारी रहने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं.









