Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार 27 नवंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में आज और कल बादल छाए रहने, मेघगर्जन होने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बुधवार तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन बदलते सिस्टम के चलते अब तापमान में गिरावट और ठंड में तेजी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि यह परिवर्तन दो दिन तक प्रभावी रहेगा, जिससे दिन का तापमान और नीचे जा सकता है तथा रातें और ज्यादा सर्द हो सकती हैं.
इन जिलों में बादल छाए रहेंगे
आज 27 नवंबर को दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है. जालोर, सिरोही, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में बादल छा सकते हैं और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हो सकती है. हवा की गति भी सामान्य से कुछ तेज रहने के आसार हैं, जिससे ठंडक और बढ़ेगी.
28 नवंबर को मौसम कैसा रहेगा
वहीं कल 28 नवंबर को बादल और हल्की बारिश का दायरा पूर्वी राजस्थान की ओर भी बढ़ेगा. दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में भी बादल छाने और कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण कोहरे की स्थिति भी बन सकती है, जिससे सुबह के समय दृश्यता प्रभावित होने का अनुमान है.
बीते 24 घंटों का तापमान
सर्दी का प्रभाव राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में कई शहरों में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. शेखावाटी सबसे ज्यादा सर्द रहा, जहां फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. इसके अलावा वनस्थली में 9.3 डिग्री, अलवर में 6.5, पिलानी में 7.5, सीकर में 4, चूरू में 5.6, श्रीगंगानगर में 8.7, नागौर में 5.2, करौली में 7.1, दौसा में 6.5, लूणकरणसर में 4.5 और झुंझुनूं में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं हिल स्टेशन माउंट आबू में भी बीती रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कई इलाकों में वाहनों और फसलों पर पाला जमने जैसी स्थिति भी देखने को मिली.
Cyber Safety Guide: OTP, QR Code और Link Trap! साइबर ठगों से बचने के 10 पक्के तरीके
लोगों तो सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए लोगों को सुबह और देर शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. बढ़ती ठंड और संभावित कोहरे के चलते सड़क यात्रा के दौरान सतर्कता जरूरी होगी. वहीं किसानों को भी सलाह दी गई है कि तापमान में तेजी से गिरावट और हल्की बारिश के इस दौर के दौरान फसलों की सुरक्षा पर ध्यान रखें. कुल मिलाकर, राजस्थान में सर्दी अब अपने चरम की ओर बढ़ रही है और नया पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटों तक मौसम को प्रभावित करता रहेगा.









